पुत्री की कॉल पर बीमार वृद्धा को हमीरपुर पुलिस ने पहुँचाई मदद
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के मोबाइल नंबर पर उज्जैन (मध्य प्रदेश) से एक लड़की का फोन आया उसके द्वारा बताया गया कि मैं सुमेरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हूँ एवं लॉक डाउन के चलते नही आ पा रही हूं। मेरी बुजुर्ग बीमार मां घर पर अकेली हैं, चलने में असमर्थ हैं; घर पर राशन सब्जी सब खत्म हो गयी है व राशन लेने के लिए पैसे भी नही है। उनकी तबियत भी खराब रहती है। आपकी मदद चाहिए। बुजुर्ग महिला की बेटी को पुलिस अधीक्षक द्वारा मदद का आश्वासन दिया गया। उस बुजुर्ग महिला की समस्या के निदान हेतु पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने प्रभारी निरीक्षक सुमेरपुर श्री प्रकाश यादव को बीमार वृद्धा को राहत सामग्री की मदद पहुँचाने तथा उसका समुचित इलाज कराने हेतु निर्देशित किया। थानाध्यक्ष सुमेरपुर पुलिस बल लेकर उस बुजुर्ग महिला के घर पर पहुंचे और उसकी समस्या को सुना एवं स्वयं से राशन एवं सब्जी आदि का प्रबंध कर उसको उपलब्ध कराया गया। तत्पश्चात उस बुजुर्ग महिला को 108 एम्बुलेंस की सहायता से डॉक्टर को दिखवाकर दवा भी दिलवाई गयी। साथ ही वेंडर के मोबाइल नंबर से बुजुर्ग महिला की बेटी को अवगत कराया गया एवं आगे के लिए उसकी मदद हेतु एसडीएम सदर राजेश चौरसिया को सूचित कर निवेदित किया गया।