राशिद हुसैन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आगरा के जिलाधयक्ष मनोनीत किये गये
आगरा, उत्तर प्रदेश ।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की संस्तुति पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव मुनीश अहमद वारसी (कासगंज) ने 4tv News चैनल के संवाददाता राशिद हुसैन को आगरा उत्तर प्रदेश का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है और आशा व्यक्त किया है कि श्री राशिद हुसैन पत्रकार हितों एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत सजग, सक्रिय, संघर्षशील रहेंगे।
श्री राशिद के आगरा उत्तर प्रदेश का जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर राजेश शर्मा दैनिक जागरण, खाबर हाशमी इंकलाब उर्दू, जावेद खान साधना प्लस न्यूज चैनल, मो. आसिफ़ जनसत्ता न्यूज, इजहार कुरैशी ख्वाज़ा एक्सप्रेस हिंदी दैनिक, अजीम भारतीय प्राइम 18 न्यूज,नईम अहमद दाता संदेश हिंदी दैनिक, दिलीप कुमार, संदीप कुमार, महेंद्र सिंह यादव, अमित त्रिवेदी, अरविन्द सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी ।