राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी द्वारा प्रवासी मज़दूरों को भोजन एवं पानी की व्यवस्था करवाई गयी


आगरा । राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी द्वारा वाटर वर्क्स, फ्लाईओवर पर एक कैंप लगाकर प्रवासी मज़दूर
भाइयों को खाना व् पानी की व्यवस्था की गयी । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया की केंद्र
सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा गरीब एवं बेसहारा प्रवासी मज़दूरों को उनके भाग्य भरोसे छोड़े जाना अत्यंत
निंदनीय है । लाखों प्रवासी मज़दूर पैदल, दोपहिया वाहनों, टैक्सी, टेम्पो, ट्रकों, तथा अपने द्वारा व्यवस्था की
गयी बसों के द्वारा अपने घरों के लिए अपने अपने कार्यस्थलों से निकल पड़े हैं । इनकी स्थिति अत्यंत ख़राब एवं
दयनीय है । इसका दोषी कौन है ? प्रदेश सरकार इन प्रवासी मज़दूरों के लिए कुछ नहीं कर रही है अपितु रोज़ाना
प्रेस के माध्यम से लोक -लुभावन घोषणाएं करती है । तथा अपने घड़ियाली आंसू बहती है । लेकिन ज़मीनी स्तर
पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है ।
इसलिए राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी ने आगरा में अपनी पार्टी के सदस्यों सहित इन बेबस, लाचार एवं मजबूर
भाइयों के लिए पानी का प्रबंध किया है । यह कार्य १५ मई से शुरू किया जा चूका है तथा अनवरत रूप से जब तक
मज़दूर लोग सड़कों पर रहेंगे या जारी रहेगा । इस कार्य में निम्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही है

राकेश गुप्ता(इलेक्ट्रिक), रवि मोहन, मनोज माहेश्वरी, मुकेश गुप्ता, डॉ एल के गुप्ता, संजय अग्रवाल, नरेंद्र
शर्मा, अंशु जैन, कालीचरण गुप्ता, नरेश शर्मा, प्रवीण यादव आदि का सहयोग रहा ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?