रेवड़ी की तरह अपनों को बांट दी मनी एट होम योजना की राशि
नगर पंचायत में तैनात ऑपरेटर व चेयरमैन,सभासदों के रिश्तेदार बना दिए लाभार्थी
मो. अजहरूद्दीन, शीशगढ़ कोरोना महामारी के संकट देखते हए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी मनी एट होम योजना को भी शीशगढ़ नगर पंचायत पलीता लगा दिया। चेयरमैनसभासदों के रिश्तेदारों को मजदूर दिखाकर पात्र बनाकर एक हजार रुपये की धनराशि खातों पहुंचा दी गई। उल्लेखनीय रहे कि लाकडाउन में गरीब मजदूरों का कार्य प्रभावित होने पर प्रदेश सरकार ने ठेला लगाने वालेव दैनिक मजदूर,पटरी मजदूर आदि को प्रत्येक माह एक हजार रुपये की धनराशि दिए जाने की मनी एट होम योजना लागू थी। लेकिन शीशगढ़ नगर पंचायत दोने पर प्रदेश सर FRE 456 ने इस योजना को भी पलीता लगा दिया। अपने राजनैतिक लाभ के उद्देश्य से अपने चैयरमेन के रिश्तेदार से लेकर सभासदों के भाई भतीजे व बहिन ईंट भट्ठा चलाने वाले एवम नगर पंचायत में तैनात एक जेनेरेटर ऑपरेटर को भी दैनिक मजदूर दिखाकर पात्र बना दिया गया जबकि महिलाओं को भी पटरी दुकानदार दर्शाकर योजना में शामिल किया गया जबकि शीशगढ़ में कोई महिला पटरी दुकानदार नही एक ओर पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकट जूझ रहा है।
नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं लेखपाल ने सर्वे करके योजना की सूची बनाई है। बाकी जानकारीहमें नहीं है। हमे सूची मिली थी उसी को स्वीकृत करके शासन को भेज दिया गया था। नूर जहां, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत शीशगढ़।
जिसमे प्रभावित गरीबों के लिए सरकार ने योजना भी लागू की है कुछ समाज सेवी भी मदद करने में लगे हैं लेकिन इस संकट की घड़ी में भी शीशगढ़ नगर पंचायत की चेयरमैन अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने से नही चूक रही हैं। जबकि शीशगढ़ कस्बे के गरीब बेसहारा लोगों को अपात्र बना दिया ऐसे गरीब लोग मदद पाने दर दर भटक रहे हैं। उनको मदद नही मिल रही है। चैयरमैन द्वारा सरकारी योजना का राजनीतिक लाभ लेने के कारण ही अपने अपने लोगों को योजना का लाभ रेवड़ी की तरह बांटा गया।