सांसद झांसी-ललितपुर ने कोविड-19 की समस्या पर की समीक्षा बैठक

जनपद में मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की रूपरेखा जानी


 

ललितपुर।

सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा में जिलाधिकारी,  मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह के साथ पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में समीक्षात्मक बैठक की।

 

बैठक में उन्होंने कोविड-19 की समस्या पर विचार विमर्श किया, साथ ही जनपद में मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की रूपरेखा भी जानी। बैठक के दौरान सांसद ने  मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि मनरेगा श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन, भुगतान की दैनिक रिपोर्ट प्रेषित करें, साथ ही जनपद में अधिक से अधिक तालाबों पर कार्य कराएं जिससे जल संरक्षण के साथ-साथ मनरेगा श्रमिकों को रोजगार मुहैया हो सके। बैठक में ही  सांसद  ने जनपद में कोरोना की रोकथाम के लिये 50 पीपीई किट, 20 थर्मल स्कैनर तथा 1000 मास्क जिलाधिकारी को प्रदान किये।

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?