साफ-सफाई न होने की रार में फंसे एसडीएम नवाबगंज हटाए

 बरेली नवाबगंज में साफ-सफाई न होने का मुद्दा कई माह से गरमा रहा था। पालिका कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिलने को लेकर नगरपालिका चेयरमैन और ईओ का चार्ज संभाल रहे नवाबगंज एसडीएम के बीच खींचतान के किस्से भी आम हो गए थे। दोनों की रार को लेकर शासन स्तर पर कई जनप्रतिनिधियों ने शिकायतें भी की थींउन शिकायतों का असर गुरुवार को सामने आ गयालाकडाउन में गंदगी की रार की शिकायतें जिला प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा तक पहुंचने के बाद एसडीएम कुमार धर्मेंद्र को नवाबगंज से हटा दिया गया। उन्हें अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय की कमान सौंपी गई है। बताते हैं कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने एवं आमजन को बचाने के संबंध जाने वाले इंतजामों पर खींचतान का असर पड़ रहा था। यह मामला भी शासन तक पहुंचा था।


कार्रवाई


: .नगर पालिका चेयरमैन और एसडीएम के बीच महीनों से चल रही थी खींचतान • सफाई व्यवस्था चौपट होने की कई शिकायतें जिला प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा तक पहुंची • बुधवार को समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने डीएम को नवाबगंज की गंदगी साफ कराने के दिए निर्देश


बुधवार को प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा कोरोना संक्रमण के इंतजामों लेकर जनपद की समीक्षा की थीवीडियो कान्फ्रेंसिंग में समीक्षा दौरान मंत्री ने नवाबगंज में गंदगी फैलने व साफ-सफाई न होने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को स्वयं प्रकरण गंभीरता दिखाते हुए साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए थे। एसडीएम कुमार धर्मेंद्र का तबादला होने बाद जिला प्रभारी मंत्री के इन्हीं शब्दों के कई निहितार्थ निकाले रहे हैं।


वेदप्रकाश बने एसडीएम नवाबगंज


जिलाधिकारी नितीश कुमार ने गुरुवार को दो पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया। एसडीएम नवाबगंज की कमान संभाल रहे कुमार धर्मेंद्र को वहां से हटाते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय बनाया गया।जबकि बाहर से ट्रांसफर होकर बरेली आने के बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय की कमान संभाल रहे वेदप्रकाश मिश्रा को एसडीएम नवाबगंज बनाया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,