सड़क पर पड़ा पेड़ दे रहा हादसे को दावत

बीसलपुर।बरेली मार्ग पर रविवार को आंधी व तूफान से गिरा पेड़ बड़े हादसे को दावत दे रहा है। वन विभाग व पुलिस महकमें ने इस ओर से आंखें मूंद रखी हैं। बीसलपुरबरेली मार्ग पर ग्राम मंडरा सुमन के पास एक पेड़ सड़क के बीचोंबीच पड़ा है। लोगों को यहां से वहान निकालने में काफी परेशानी होती है। रात्रि में तेज गति से आने वाले वाहन पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसको लेकर वन विभाग व पुलिस महकमाअभीतक सजग नहीं हो पाया है। 4 दिन पूर्व बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम ईंटारोड़ा में मार्ग पर आंधी से टूटकर गिरे पेड़ से टकराकर बीसलपुर के मोहल्ला देवी निवासी राजू की मृत्यु हो गई थी तथा उसके साथ बाइक पर सवार उसका साथी विधिक गंभीर रूप से घायल हो गया था जो अभी आंधीव बारिश आने के बाद रोड भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पर गिरा पड़ा पेड़।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?