सदर विधायक के नेतृत्व में अमझराघाटी में प्रवासियों श्रमिकों को बांटी गयी खाद्य सामग्री * बॉर्डर पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में पहुँच रहें हैं श्रमिक
ललितपुर।
भारतीय जनता पार्टी के ललितपुर के सदर विधायक एड. रामरतन कुशवाहा के नेतृत्व में अमझराघाटी गौशाला में रुके प्रवासी मजदूरों को चने एवं केलों का वितरण कर उनका हालचाल जाना गया। सदर विधायक एड. रामरतन कुशवाहा ने प्रवासी श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप धैर्य का परिचय दें उतावलापन न दिखायें । कहा कि अगर आप उतावलेपन मैं पैदल भी चल देंगे तो आगे भी साधन नहीं मिलेगा। इसलिए आप यहीं ठहरिए हर पन्द्रह मिनट बाद बसें निकल रहीं हैं आप अपने नम्बर बाली बस में बैठिए और अपने गंतव्य तक पहुंचिये। यहां प्रशासन की ओर से सब व्यवस्था है हम लोग और सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी अपनी सामर्थ्य अनुसार आपकी सेवा की जा रही है। कहा कि हमारे मुख्यमंत्री माननीय योगी जी का संकल्प है कि हर हाल में प्रवासियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा और हम सब विधायक व समस्त प्रशासन भी उनके निर्देशानुसार आप सब की सेवा में लगे हैं । उन्होंने प्रवासियों को कहा कि वे ललितपुर को भी अपना घर समझें और बिना किसी चिंता के रुकें और अपने जाने के समय की प्रतीक्षा करें और नियमानुसार नम्बर आने पर आपको आबंटित वाहनों में बैठ कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हों। बांकी कोई समस्या हो तो हम लोग उपस्थित हैं हमें बताइये।
इस दौरान सदर विधायक एड. रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष एड. जगदीश सिंह लोधी, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, जिला सहकारी बैंक के उपसभापति श्रीकांत कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव गौतम, हरीश कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, पुरुषोत्तम कुशवाहा, देशपत कुशवाहा, छोटे हैं, फूल सिंह अहिरवार, बाला सेन, कन्हैया कुशवाहा, अनुराग कुशवाहा, राजू कुशवाहा, सन्तोष कुशवाहा
आदि उपस्थित रहे।