सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 146060 अभ्यर्थियों की चयन/नियुक्ति अर्हताधारी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ई-आवेदन पत्र का प्रारूप

ऑनलाइन ई-आवेदन पत्र का प्रारूप, आवश्यक दिशा निर्देश एवं जनपदवार रिक्तियों का विवरण  वेबसाइट https://upbasiceduboard-gov-in/k~ पर 18 मई के अपरान्ह से 06 जून 2020 के सायं 6 बजे तक उपलब्ध, अभ्यर्थी 18 मई के अपराहन से  26 जून की रात्रि 12 बजे तक निर्धारित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है


लखनऊ: 15 मई 2020

 

उत्तर प्रदेश सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 146060 अभ्यर्थियों की चयन/नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों तथा  वांछित शैक्षिक अर्हताधारी अभ्यर्थियों से जनपदवार निर्धारित पदों की संख्या जो घट बढ़ सकती है. ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलाइन ई-आवेदन पत्र का प्रारूप, आवश्यक दिशा निर्देश एवं जनपदवार रिक्तियों का विवरण वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्नचइंेपबमकनइवंतकण्हवअण्पदध् पर 18 मई के अपरान्ह से 06 जून 2020 के सायं 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी द्वारा  18 मई के अपराहन से 26 जून की रात्रि 12 बजे तक निर्धारित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकेगा।

अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा हेतु निर्गत किया गया अनुक्रमांक, जन्मतिथि तथा मोबाइल संख्या को निर्धारित वेबसाइट पर भरना होगा, जिसके उपरान्त अभ्यर्थी के उक्त मोबाइल पर ओ0टी0पी0 (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा जिसे भरने पर ही यह आवेदन पत्र में वांछित प्रविष्टियों को पूर्ण कर सकेगा। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा हेतु भरे गये आवेदन पत्र की प्रविष्टियां प्रदर्शित हो जायेगी, जिसमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। उक्त के अतिरिक्त कतिपय अन्य वांछित प्रविष्टियों को अभ्यर्थियों द्वारा भरते हुए आवेदन पत्र को पूर्ण करना होगा। एक बार आवेदन पत्र पूर्ण करने के उपरान्त उसमें किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 146060 अभ्यर्थियों द्वारा मात्र एक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जायेगा जिसमें अभ्यर्थी द्वारा प्रदेश के समस्त 75 जनपदों का विकल्प अपनी इच्छानुसार वरीयताक्रम में भरा जाना अनिवार्य होगा तथा वह अपने गुणांक/भारांक एवं वरीयता एवं जनपद हेतु निर्धारित रिक्तियों के अनुरूप आवंटित जनपद में दिनांक 03.06.2020 से 06.06.2020 के मध्य आयोजित काउन्सिलिंग/नियुक्ति पत्र हेतु प्रतिभाग कर सकेगा। अर्ह पाये जाने के अपरान्त अभ्यर्थी को उसी जनपद में नियुक्ति प्रदान की जायेगी।

अभ्यर्थी को नियुक्ति हेतु आयोजित काउन्सिलिंग में अपने समस्त शैक्षिक/अन्य मूल अभिलेखो, उसकी दो सेट स्व प्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तथा सचिव उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज पदनाम से निर्धारित आवेदन शुल्क (सामान्य/ओबीसी हेतु रुपये 500, अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु रुपये 200, दिव्यांगों हेतु निशुल्क) का बैंकड्राफ्ट लेकर प्रतिभाग करना होगा। नियुक्त होने वाले अध्यापक/अध्यापिकाओं का अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण नहीं किया जायेगा। ऐसे अन्य जिनके मोबाइल नंबर परिवर्तन हो गया,  ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्नचइंेपबमकनइवंतकण्हवअण्पदध् पर उपलब्ध प्रारूप  पर सूचना भरकर दिनांक 18.05.2020 के अपराहन से दिनांक 26.05.2020 की सायं 5 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध ई मेल/निर्देशों के क्रम मे समस्त वर्णित अभिलेखों के साथ उपलब्ध कराते हुए अपना मोबाइल संख्या अपडेट कर सकते है।

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर चयन/नियुक्ति बेसिक अध्यापक सेवा नियमावली-1981 (अद्यतन यथा संशोधित) तथा विद्यालयों में पदस्थापन की कार्यवाही अध्यापक तैनाती नियमावली-2008 (अद्यतन यथा संशोधित) के अनुसार की जायेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?