साइकिल से ही घर जा रहे श्रमिक को कार ने रौंदा,दर्दनाक मौत 

साइकिल से ही घर जा रहे श्रमिक को कार ने रौंदा,दर्दनाक मौत 


रायबरेली। लाकडाउन में भुखमरी से बचने के लिए साइकिल से अपने घर बिहार जा रहे मजदूर को एक तेज रफ्तार कार ने उस समय टक्कर मार दी जब वो प्रयागराज रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली के पास पहुंचा था टक्कर इतनी तेज थी कि मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार समेत चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मजदूरी करता था और लाकडाउन के चलते उसका काम बंद गया। कुछ दिन तो उसने काम चलाया पदनाक मात लेकिन जब खाने पीने के लाले पड़ गए तो उसने घर वापसी करने का मन बनाया । म्रतक बिहार के गया का रहने वाला था पैसे न होने कारण वो साइकिल सेही घर के लिए रवाना हुआ और आज जब वो हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौलीके पास पहुचा ही था कि एक तेज रफ्तार इनोवा करने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वो उछलकर सड़क से टकराया और उसकी मौके ही मौत हो गई। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कर को चालक समेत दबोच लियामृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?