संभल में 10 प्रवासी और मिले कोरोना संक्रमित

 संभल जनपद में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप जारी हैदिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में दस और लोग संक्रमित मिले है। जिसे स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन खलबली मची हुई है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78 गई है। जिनमें से 45 लोगों कोरोना वायरस को मात दे दी हैजिले में बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में प्रवासी मजदूर संक्रमित मिले है। ये कुछ दिन पहले ही दूसरे प्रदेशों से अपने घर लौटे है। संभल शहर के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। जो ईद के दिन अपने घर लौटा था। दिल्ली से लौटे परिवार की दो महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग ने जांच सौंपल लेकर क्वारंटाइन कर दिया थाजिनकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। वहीं संभल शहर के नजदीक गांव सदीरनपुर निवासी तीन लोग अपने घर से दूर दूसरे प्रांत रहकर मेहनत मजदूरी करते थेतीनों युवक 23 मई को अपने गांव को लौटे तो गांव के लोगों तीनों युवकों को गांव में आने के बार में स्वास्थ्य विभाग को सूचना दीसूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने तीनों युवकों को क्वारंटाइन करके नमूना लेकर जांच के लिए भेजे थे। नखासा थाना क्षेत्र के गांव बराही निवासी युवक दिल्ली में काम करता था। युवक शुक्रवार को दिल्ली से अपने घर को आया तो युवक के मोहल्ले के लोगों ने युवक को जांच कराने के लिए अस्पताल में भेज दिया था। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को युवक में कोरोना संक्रमण होने की आशंका हुई तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने युवक को क्वारंटाइन कर दिया था। संभल तहसील के गांव चमरौआ निवासी युवक महाराष्ट्र के मुंबई शहर में नौकरी करता है। युवक रविवार को मुंबई से अपने घर को आया तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने युवक को क्वारंटाइन करके नमूना जांच के लिए भेज दिया था। संभल शहर की उप नगरी सरायतरीन निवासी युवक गुजरात के अहमदाबाद से आया था स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों युवक को क्वारंटीन कर दिया। गुन्नौर तहसील के गांव नंदरौली निवासी युवक मुंबई में नौकरी करता था। युवक मुंबई से रविवार को अपने घर के लिए आ रहा थापरिजनों ने युवक की घर आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों दी। सूचना मिलने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों युवक को घर पहुंचने से ही पहले पकड़ कर क्वारंटाइन कर दियाजबकि बुधवार को जनपद में सैंपलों की रिपोर्ट आई जिनमें 10 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिले और 76 कोरोना आशंकितों रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि चौधरी सरायहॉट स्पॉट इलाके में लोगों को सैंपलों की रिपोर्ट की पुष्टि नहीं गई है। कोरोना वायरस टीम के नोडल अधिकारी डाक्टर अजफर कमाल बताया कि बुधवार को 98 कोरोना आशंकितों के नमूनों रिपोर्ट आई है। जिनमें से 10 लोगों कोरोना संक्रमण पाया गया और 76 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव समझाता पुलिसकर्मी। • फाटा:अमृत विचार फोटो:अमृत विचार आई है। 12 नमूने की रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है। जिससे जिले अबतक 78 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिनमें से 45 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। 33 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। कोरोना संक्रमितों के मोहल्लों को हॉटस्पॉट करने की तैयारी की जा रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,