संभल में चार और कोरोना संक्रमित मिले

जनपद में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप कोरोना संक्रमितों के मोहल्लों को किया सील


37 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए जनपद में14 हॉट स्पॉट इलाके हुए अब संभल जिले में


संभल जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जनपद में चार और कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारों लोगों को आइसोलेट कराने के बाद उनके परिजनों और संपर्क में आने वालों की जानकारी शुरू कर दी है। पुलिस ने कोरोना संक्रमितों के मोहल्लों को सील कर दिया। अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। जनपद के कस्बा असमोली निवासी एक युवक अहमदाबाद _में काम करता था। लाकडाउन के बाद वह अहमदाबाद में ही फंस गया। काम बंद होने के बाद जब जीवन यापन में परेशानी हुई तो तीन दिन पहले वह अपने घर आ गया। जैसे ही वह घर पहुंचा तो मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दे दी। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम असमोली पहुंची और युवक का पकड़कर जांच के लिए संभल ले गई। स्वास्थ्य विभाग ने युवक को निगेटिव बताते हुए 14 मई को घर भेज दिया। शुक्रवार को जब युवक की जांच रिपोर्ट आई तो उसमें कोरोना का संक्रमण पाया गया। इस पर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम असमोली पहुंची और युवक को आइसोलेट कराया। साथ ही परिजनों और उसके संपर्क में आने वाले लोगों को जांच के साथ अपने साथ ले गई। वहीं शुक्रवार को संभल के गुन्नौर तहसील के गांव जाफरपुर और परतापुर गांव के दोनों लोग दिल्ली की आजादपुर मंडी में काम करते थे। लाकडाउन में काम बंद होने पर दोनों अपने गांव आ गए।


ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को 9 मई को क्वारंटाइन कर नमूने जांच के लिए भेजे थे। वहीं संभल तहसील के गांव शहवाजपुर खुर्द निवासी व्यक्ति गुजरात के अहमदाबाद में काम करता था। काम बंद होने बाद व्यक्ति अपने घर को आ गयागांव के लोगों अहमदाबाद से आने वाले व्यक्ति के बारे में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 8 मई को क्वारंटाइन करके नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था। असमोली में भी एक व्यक्ति में कोरोना वायरस पाया गया। जिससे शुक्रवार को जनपद में 4 नये कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने की सीएमओं अमिता सिंह ने पुष्टि की है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है। जिनमें से 17 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना वायरस को मात दे दी हैजबकि 16 कोरोना संक्रमितों का इलाज पहले से ही चल रहा हैकोरोना टीम के नोडल अधिकरी डा. अजफर कमाल ने बताया कि शुक्रवार को 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिससे जिले में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है। जिनमें से 17 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने कोरोना को मात दे दी है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?