संभल में जमातियों का एक और सेवादार कोरोना संक्रमित



जनपद में शुक्रवार की सुबह कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई तो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसमें हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला भूड़ा निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह कोरोना पॉजिटिव युवक मोहल्ले में छिपकर रहने वाले तमिलनाडु के जमातियों का सेवादार है। वह उनके संपर्क में था। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने उसे क्वारंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजे थे।संभल जनपद में अभी तक 21 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। जिसमें ज्यातादर तमिलनाडु व फिरोजाबाद के करीब 13 जमातियों समेत उनके सेवादार भी शामिल है। कोरोना वायरस के चलते 23 मार्च को जनता क! और 24 मार्च से 14 अप्रैल तक लाकडाउन घोषित कर दिया था। इस दौरान दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल जमाती इधर उधर छिप गए थे। जिनमें तमिनाडु के कुछ जमाती संभल के सरातरीन मोहल्ल भूड़ा में छिपकर रह रहे थे। सरायतरीन के मोहल्ला भूड़ा निवासी कई व्यक्ति जमातियों की खिदमत करने में जुट गए थे। कई दिनों तक सरायतरीन के लोग जमातियों की सेवा करते रहे। मोहल्ले के किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को जमातियों के रूकने की सूचना दी। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की सहायता से छह जमाती और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करके नमने लेकर जांच के लिएभेज दिए थे। जिला में कोरोना वायरस के चलते 14 अप्रैल को तमिलनाडु निवासी छह जमाती व सरायतरीन निवासी जमातियों का एक सेवादार और एक संभल के मोहल्ला दीपासराय निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को जनपद में 93 रिपोर्ट आईं। जिनमें से सरायतरीन के मोहल्ला भडा निवासी 33 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमिता सिंह ने की हैजिससे अबतक जनपद में कोरोना संक्रमणों की संख्या 21 हो गई। नोडल अधिकारी डाक्टर अजफर कमाल ने बताया कि इस व्यक्ति को 15 दिन पहले क्वारंटाइन किया गया था। जिसकी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?