संभल में कोरोना संक्रमित सात मिले,मची खलबली

 संभल जनपद में कोरोना पॉजिटिव संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैइससे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सोमवार आई जांच रिपोर्ट में सात लोगों कोरोना का संक्रमण पाया गया हैअब जिले में कोरोना पॉजिटिव संख्या बढ़कर 58 हो गई है। जैसेजैसे कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। वैसे ही जिले में हॉट स्पॉट इलाके भी बढ़ रहे हैंसोमवार को संभल तहसील में अलग-अलग इलाकों में 4 और गुन्नौर तहसील के तीन गांवों में लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गुन्नौर तहसील के गांव सिमरई निवासी व्यक्ति 5 मई दिल्ली से अपने गांव को आया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे 12 मई को क्वारंटाइन कराकर 15 मई को सैंपल जांच के लिए भेजा थागुन्नौर तहसील के गांव अकबरपुर निवासी एक व्यक्ति लहसुन बेचने के लिए दिल्ली की आजादपुर मंडी में गया था। लहसुन बेचने के बाद 10 मई को वह घर को आया थाइसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 11 मई को उसे क्वारंटाइन किया और 12 मई को नमूना लेकर जांच के लिए भेजा थारजपुरा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी व्यक्ति नोएडा में रहकर नौकरी करता था। व्यक्ति 12 मई को अपने गांव को आया था। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने 12 मई को क्वारंटाइन कर दिया था। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों 13 मई को नमूना लेकर जांच के लिए भेजा दिया था। इसके अलावा संभल तहसील के गांव धारापुर निवासी दो व्यक्ति मध्यप्रदेश के इंदौर में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे। दोनों 12 मई को अपने गांव के लिए आये थे। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने दोनों को क्वारंटाइन करने के बाद 13 मई को नमूने जांच के लिए भेजे थे। एचैंडा कम्बोह निवासी व्यक्ति मुंबई से 15 मई को अपने घर आया था। स्वास्थ्य विभाग ने 15 मई को क्वारंटाइन करके नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था। संभल शहर का मोहल्ला शहवाजपुरा खुर्द निवासी 16 मई को अहमदाबाद से अपने घर आया थासोमवार को सभी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अब जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या 58 हो गई है। पिछले तीन दिन में जनपद में कोरोना का बम फूटा है। तीन दिन में संभल जनपद में 21 कोरोना संक्रमित मिलने से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?