संभल में थम नहीं रहा सिलसिला,2 पुलिसकर्मियों समेत 11 फिर संक्रमित मिले


संभल, जनपद में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है। शनिवार संभल में 11 और लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इसमें दो पुलिसकर्मियों के साथ ही चार स्वास्थ्यकर्मी और पांच बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर हैंइससे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों क्वारंटाइन करने की तैयारी कर रहे हैं। जबकि संक्रमित व्यक्ति पाये जाने वाले लोगों के मोहल्लों को हॉट स्पॉट करने की कवायद शुरू कर दी है। अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। शनिवार को जनपद में 11 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिनमें 2 पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी2 सफाई कर्मचारी और 5 दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूर हैंबहजोई थाना क्षेत्र की पाठकपुर पुलिस चैकी पर तैनात 2 पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा नरौली के सीएचसी क्वारंटाइन सेंटर के 3 कर्मचारी और चंदौसी के राधा गोविंद क्वारंटाइन सेंटर के सफाई कर्मचारी में कोरोना संक्रमण पाया गया है। वहीं असमोली थाना क्षेत्र के गांव सेवरा निवासी दो युवक 14 मई को नोएडा से अपने आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे इसके अलावा संभल की मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति दहरादून में मेहनत मजदूरी करने के बाद 14 मई को अपने घर को वापस आया। वहीं संभल के मोहल्ला लोधी सराय निवासी लखीमपुर खीरी से 14 मई को आया था। इसके अलाववा उत्तर प्रदेश की जिला आजमगढ़ निवासी एक व्यक्ति कुछ दिन पहले अहमदाबाद से संभल के लिए आया था। दूसरे प्रांतों में मजदूरी करने के बाद जब 5 लोग जिले में आये तो पांचों मजदूरों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों 14 मई को क्वारंटाइन करके नमूने जांच के लिए भेजे थे। शनिवार की उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?