सतर्कता और सूझबूझ से कोरोना मुक्त हुआ कांठ

 कांठ प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कुशल नेतृत्व, सतर्कता और सूझबूझ से रेड जोन मुरादाबाद की कांठ तहसील में पाए गए आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव लोगों सहित 153 लोगों की जांच रिपोर्ट अब निगेटिव आई हैइसके बाद भी सभी अधिकारी भविष्य में किसी भी अप्रिय परिणाम नहीं आए इसके लिए प्रयासरत हैं। क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर चैदरी एवं सलेमपुर में तब्लीगी जमात के धार्मिक आयोजन के उपरांत ईदगाह नई बस्ती से एक एवं ग्राम गढ़ी से 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसडीएम प्रेरणा सिंह, सीओ बलराम सिंह, तहसीलदार विभा श्रीवास्तव, थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार गौतमसीएचसी प्रभारी डा. मृणाल राठी, बीपी एम चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमों व निगरानी टीमों का गठन कर दिया गया था। प्रशासनिकस्वास्थ्य व पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने स्तर से गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता लॉकडाउन का पालन कराने में रात दिन एक कर दिए थेअधिकांश क्षेत्रीय जनता ने भी लॉकडाउन के निर्देशों का पालन किया है। 153 संदिग्ध लोगों जांच परीक्षण हेतु मुरादाबाद भेज दी गई थी जो 16 मई पॉजिटिव लोगों सहित निगेटिव पाए जाने पर कांठ तहसील क्षेत्र कोरोना मुक्त हो गया है। इसके बावजूद अधिकारीगण लॉकडाउन का पालन कराने में रात-दिन प्रयास कर रहे हैं। प्रतिदिन आरआर टीमें घर-घर जाकर परीक्षण कर रही है तथा संदिग्ध लोगों जांच हेतु सैम्पल प्रतिदिन जिला मुख्यालय भेज रही हैंव्यापारीगण आर्थिक तंगी का शिकार हो चुके हैं परंतु कोरोना वायरस के लिए वह किसी भी प्रकार का त्याग करने में पीछे नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि भले ही कांठ अब कोरोना मुक्त हो गया है परंतु वह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में किसी प्रकार की छूट नहीं देंगे और लोकडाउन का पालन कराने के लिए अपने प्रयास निरंतर जारी रखेंगे क्योंकि इसी में सबकी भलाई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,