शो पीस बनी पानी की टंकी: भीषण गर्मी में लोगों की प्यांस बुझाने में नाकाम साबित हो रही है पानी की टंकी

गभग दो वर्ष पूर्व पंचायत द्वारा पानी की टंकी का i

 

* बोर में पानी न होने का कारण बन्द पड़ी है पानी की टंकी

 

* आखिरकार रिबोर कराकर क्यूँ चालू नहीं की गई पानी की टंकी

 

* दूसरे बोर से पानी की टंकी में पहुँच सकता है पानी

 

* भीषण गर्मी में में पीने के पानी को परेशान होते हैं ग्रामीण


 

ललितपुर।

जनपद के कस्बा मड़ावरा के बाजार स्थित मुख्य चौराहे पर ग्राम पंचायत मड़ावरा द्वारा बनवाई गई पानी की टंकी शोपीस बनी हुई है। भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने में पानी की टंकी नाकाम साबित हो रही है। मड़ावरा कस्बे में बैरियर चौराहे पर लगभग दो वर्ष पूर्व पानी की टंकी बनी थी।  लगभग दो वर्ष पूर्व बनी पानी की भव्य टंकी का भव्य रूप में शुभारंभ हुआ था, पानी की टंकी के शुभारंभ अवसर के कस्बे के भारी संख्या में लोग गवाह बने। पानी की टंकी बनने से लेकर शुभारंभ होने और फिर कुछ दिनों तक लोगों को पीने का पानी मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली थी और उम्मीद थी कि पानी की टंकी से लोगों को वर्षभर पीने को पानी मिलेगा। लोगों का यह सपना कुछ ही दिनों में टूट गया और पानी की टंकी शोपीस बन गई। उम्मीद थी कि आसपास के गांवों से प्रतिदिन भारी संख्या में कस्बा मड़ावरा आने वाले लोगों को वर्ष भर पीने को पानी मिलेगा किन्तु बोर में न होने के कारण पानी की टंकी में पानी न भरने के कारण पानी की टंकी बन्द पड़ी है। अब एक बार उम्मीद की किरण फिर जगी है। उम्मीद है कि यदि पंचायत को विकास विभाग के अधिकारियों का सहयोग एवं दिशा निर्देशन मिलता है तो जल्द ही पानी की टंकी चालू होगी औऱ प्रतिदिन मड़ावरा कस्बे आने जाने वाले लोगों की गले की प्यास बुझाएगी यह पानी की टंकी। 

 

पानी की टंकी से जलापूर्ति ठप्प होने के संबंध में जब खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि पानी की टंकी का निर्माण ग्राम पंचायत मड़ावरा द्वारा हुआ है पानी की टंकी के लिये जो बोर है उसमें पानी नहीं है इसलिए टंकी में पानी नहीं पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द रिबोर कराया जायेगा जिससे कि पानी की टंकी चालू हो सके और गर्मी में लोगों को पीने को पानी मिल सके। 

इस संबंध में जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मड़ावरा ग्राम प्रधान  राकेश सोनी ने वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण पानी की टंकी लगातार चालू नहीं हो पा रही है, कहा कि पानी की टंकी में पानी दूसरे बोर से भेजा जा सकता है किंतु पानी की टंकी में पानी भरने हेतु प्रतिदिन मोटर चालू व बन्द करने हेतु एक प्राइवेट कर्मचारी रखना पड़ेगा। प्राइवेट कर्मचारी रखने हेतु ग्राम विकास अधिकारी का सहयोग न मिलने के कारण पानी की टंकी चालू हो पा रही है। यदि एक व्यक्ति को इस कार्य के लिये रख दिया जाये तो पानी की टंकी चालू हो जायेगी। 

भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष मड़ावरा सूरज चौधरी कहते हैं कि भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में पेयजल के लिये पानी की व्यवस्था होना बहुत जरूरी है। लाखों की लागत से बनी पानी की टंकी यदि चालू हो जाये तो प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को पीने का पानी मिलेगा। आसपास के गांवों से प्रतिदिन मड़ावरा बाजार करने आते हैं इसलिए पानी की टंकी का चालू होना बहुत जरूरी है। 

भारतीय जनता पार्टी मड़ावरा मण्डल मंत्री चाँदनी कोरी कहती हैं कि बाजार में पीने के पानी की कहीं व्यवस्था नहीं है। वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है प्रतिदिन मड़ावरा यात्रियों/राहगीरों का आना मड़ावरा हो रहा है पानी की टंकी बन्द होने से लोग पीने को इधर उधर भटकते हैं परेशान होते हैं। पानी की टंकी चालू होने पर लोगों को भीषण गर्मी में बहुत राहत मिलेगी। 

मड़ावरा कस्बा निवासी निश्चल श्रीवास्तव कहते हैं कि कस्बे में पानी की टंकी बनने से आशा थी कि वर्ष भर कस्वा मड़ावरा आने वाले लोगों को पीने का पानी मिलेगा, किन्तु पानी की टंकी बन्द होने से गर्मी में बाहर से कस्बा मड़ावरा आने वाले लोग पीने के पानी को बहुत परेशान होते हैं। प्रशासन से अनुरोध है कि भीषण गर्मी को देखते हुए जल्द से जल्द पानी की टंकी चालू कराई जाये। जिससे कि लोगों को पेयजल सुविधा का लाभ मिल सके।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?