"श्रमिक दिवस" पर समग्र श्रम शक्ति का आवाहन,उत्तर रेलवे,लखनऊ।

01 मई का दिन श्रमिक दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रावधान है एवम् इस अवसर पर राष्ट्र द्वारा समग्र श्रम शक्ति का आवाहन किया जाता है तथा अत्यंत हर्षोल्लास के साथ इस दिवस विशेष पर विभिन्न प्रकार के आयोजन आयोजित किए जाते है,किंतु वर्तमान परिवेश में जब सम्पूर्ण देश COVID19 की विभीषिका के विरुद्ध संघर्षरत है तथा इस वायरस से सुरक्षा एवम् निदान हेतु भारत सरकार द्वारा जारी अनेक नीतियों को अमल में लाया जा रहा है ।उल्लेखनीय है लॉक डाउन में सप्लाई चेन को बनाये रखने हेतु मालगाड़ियों व् विशेष पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन निर्बाध गति से 24Xचल रहा हैइन विषम परिस्थितियों में भी मंडल के कर्मठ कर्मचारीगण चाहे वह लोको पायलट होगार्ड हो,स्टेशन मास्टर होसिग्नल व् ट्रैक मरम्मत से जुड़े कर्मचारी होपार्सल व् मालगाडियों के परिवहन से जुड़े वाणिज्य विभाग व् परिचालन विभाग के कर्मचारी होरेल के डिब्बों के अनुरक्षण व् विद्युत विभाग से जुटे कर्मचारी दिन-रात लगकर रेल सेवा को अनवरत गति देने में पूर्ण मनोयोग से लगे है |साथ ही चिकित्सा विभागआर०पी०एफ व हमारे सफाई कर्मी भी सतत प्रयत्नशील  है की रेल कर्मी स्वस्थ रहेसुरक्षित रहे व् हमारे रेल परिसर स्वच्छ रहे |सर्वविदित है कि राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के चलते तथा सोशल डिस्टेंस को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी प्रकार के आयोजन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा हुआ है।भारत सरकार के इन निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए भारतीय रेल के अन्तर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में भी आज दिनांक 01.05.2020 को  श्रमिक दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार का कोई आयोजन नहीं आयोजित किया गया।अनिवार्य सेवाओं  में कार्यरत कर्मियों ने एक दूसरे को बधाई दी तथा अन्य कर्मचारियों ने सरकारी निर्देशों का  पालन करते हुए अन्य संचार तथा संदेश माध्यमों द्वारा एक दूसरे को बधाई प्रेषित की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?