श्रमिकों कामगारों की मदद इसी तरह चिलचिलाती धूप में करते रहेंगे-तनुज पुनिया

लखनऊ 26 मई।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रत्येक कार्यकर्ता एवं नेता आज श्रमिकों, मजदूरों, दलितों एवं गरीब तबके के साथियेां को जी-जान से सेवाभाव से लगते हुए खाद्य सामग्री, लंच पैकेट, मास्क, सेनिटाइजर, दस्ताने आदि बांटकर यथासंभव मदद में लगा हुआ है वहीं हमारे प्रदेश के नेतागण एवं राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा प्रवासी मजदरों को घर पहुंचाने में मदद करते हुए उनके रेल के किराये को भी वहन किया। यही नहीं श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने लगभग एक हजार बसो की व्यवस्था कर श्रमिक भाईयों को घर पहुंचाने में मदद की पेशकश की थी। परन्तु उ0प्र0 की योगी सरकार ने अपने राजनीतिक स्वार्थ एवं तानाशाही सोच के आधार पर उन बसों को तीन दिन तक यूपी की सीमाओं पर खड़ा कराकर वापस लौटा दिया। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी जो स्वयं एक मजदूर वर्ग से आते हैं और मजदूरों की पीड़ा और व्यथा को बहुत करीब से जानते हैं अगर वह इन श्रमिकों की लड़ाई के लिए आगे आते हैं तो योगी जी अपने तुगलकी फरमान के द्वारा उन्हें जेल में डलवा देते हैं। योगी जी कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अजय कुमार लल्लू बनकर सामने आयेगा और गरीब श्रमिकों की मदद इसी तरह करता रहेगा।
प्रदेश कांग्रेस अनु0जाति विभाग के चेयरमैन श्री आलोक प्रसाद के आवाहन पर प्रदेश के सभी जनपदों से सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के कोने-कोने के दलित और कांशीराम की सैंकड़ों कालोनियों में दलित बस्तियों में जाकर राशन, मास्क, खाने-पीने की वस्तुएं तथा अन्य जरूरत का सामान बांटते हुए 1.00 बजे फेसबुक पर लाइव हुए।
अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन श्री आलोक प्रसाद ने कहा कि योगी जी मजदूरों का दर्द नहीं समझ पा रहे हैं। आज कोरोना महामारी की वजह से लाॅकडाउन के चलते हुए महिला, बुजुर्ग, बच्चे भूखे प्यासे बेचैन पैदल चल रहे हैं। कोरोन्टाइन में भी उन्हें भूखों मरना पड़ रहा है। उनकी जांचें नियमित नहीं हो रही हैं। पर योगी जी दम्भ और अहंकार में इन मजदूरों के साथ कोरी राजनीति ही कर रहे हैं। उनका दायित्व था कि इनको लाॅकडाउन की प्रक्रिया करने के पहले ही उनको अपने गंतव्य तक पहुंचा देते। आज वे बेरोजगार होकर सड़कों पर पैदल चल रहे हैं। उन्होने कहा कि मायावती जी आप कांग्रेस की आलोचना करने से अच्छा आप दलित भाईयों की मदद करें और सरकार के साथ खड़े होने के बजाए गरीब दलितों के साथ खड़ी हों न की भाजपा की प्रवक्ता के रूप में कार्य करें।
श्री तनुज पुनिया ने कहा कि योगी जी आप गरीब मजदूरों के साथ जितनी भी षडयंत्र की राजनीति कर लें हम भूखे गरीब दलित श्रमिकों कामगारों की मदद इसी तरह चिलचिलाती धूप में करते रहेंगे और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।  
श्री आलोक प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का मूल मन्त्र ही जनसेवा है और वह बढ़चढ़कर मजदूरों, गरीबों और दलित भाई बहनों की सेवा पूरे मनोयोग से करती रही है और करती रहेगी पर गरीब दलित मजदूर भाईयों की सेवा करना नहीं छोड़ेगी। इसी सेवा भाव के तहत सांसद श्री पी0एल0 पुनिया ने सदरौना काशीराम आवास कालोनी में राशन वितरण किया। पूर्व सांसद श्री ब्रजलाल खाबरी ने उरई में दलित बस्ती में, श्री तनुज पुनिया द्वारा जनपद बाराबंकी के हजाराबाग, अभयनगर और बस स्टाप स्थित काशीराम कालोनी में राशन वितरण किया गया। बलरामपुर में सुरेन्द्र गौतम, गोण्डा में ओम प्रकाश सोनकर, झांसी में संत राम नीलांचल, मेरठ में योगी जाटव, गाजियाबाद में जितेन्द्र गौड़, सहारनपुर में अरविन्द पालीवाल, अलीगढ़ में कैलाश बाल्मीकि, गोरखपुर में अमित कनौजिया, गाजीपुर में अवधेश भारती, कानपुर में विकास सोनकर ने राशन वितरण किया।
लखनऊ में खरिका वार्ड स्थित चमरहिया कालोनी पंचायत भवन के पास राशन वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री आलोक प्रसाद पासी, उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता श्रीमती सिद्धि श्री, जिलाध्यक्ष श्री विशम सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी श्री सुशील बाल्मीकि, श्री हीरालाल शास्त्री, डा0 तमरू राम, श्री रंजीत रावत आदि शामिल रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,