श्रीशाला जी मन्दिर में गौसेवा मण्डल द्वारा किया गया 163वां प्रसाद का वितरण * गौ सेवा मण्डल व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा कलमकारों को सम्मानित कर बांटे प्रशस्ति पत्र
जनपद के कस्बा मड़ावरा स्थित श्रीशाला जी मंदिर परिसर में मंगलवार को गौसेवा मण्डल तहसील अध्यक्ष रामजी तिवारी के सौजन्य से 163वां प्रसाद वितरण किया गया, इस दौरान तमाम तमाम गौसेवक व ग्रामीण/राहगीर तथा कलमकार मौजूद रहे। इस मौके पर तहसील प्रभारी द्वारा कोविड 19 के चलते पल-पल की ग्रामीण तथा शहरी प्रत्येक गतिबिधि से अवगत कराने बाले पत्रकार बंधुओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये एवं मण्डल कार्यकर्ताओं द्वारा कलमकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इसके अलावा गौ सेवा मण्डल व राष्ट्रीय बजरंग दल जिला टीम के द्वारा कस्बा के विभिन्न गली-मुहल्लों में भीषण गर्मी से राहत दिलाने हेतु पूर्व से रखे गए जल पात्रों की स्थिति का टीम सदस्यों से जायजा लिया, और आवश्यक स्थानों पर पानी के हौज रखवाए जाने की रूपरेखा बनाई। उन्होनें पक्षियों को जल तथा दाना इत्यादि रखने का भी आवाहन किया, गौरतलब हो कि कस्बा मड़ावरा परिक्षेत्र में गौसेवा मंडल व राष्ट्रीय बजरंग दल का कुशल संचालन प्रभारी रामजी तिवारी के नेतृत्व में किया जा रहा है।