सिल्ट सफाई के टेण्डर की प्रक्रिया जल्द हो पूरी: डीएम


 सुलतानपुर जिलाधिकारी सी. इन्दुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुईउन्होंने अधिशासी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-16 को निर्देशित किया कि नहरों की सिल्ट सफाई के टेण्डर की प्रक्रिया अविलम्ब पूर्ण करायें व ऊंच गांव का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जनपद को आदर्श जलस्तर जनपद बनाया जाय। इस समय जनपद में एक हजार तालाबों की खोदाई हो रही है, जिसमें लगभग 500 तालाबों के खोदाई का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष तालाबों की खोदाई हो रही है। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-16 को यह भी निर्देशित किया कि जल श्रोत की सुरक्षा हेतु उप खण्डवार वाटर शेड एरिया का नक्शा बनाकर उपलब्ध कराएं। मझुई नदी के जीर्णोद्धार हेतु ड्रोन कैमरा फोटोग्राफ्स लेकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने डीसी मनरेगा को भी निर्देशित किया कि अवशेष कार्य मनरेगा से पूर्ण कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामेश प्रसाद मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीसी मनरेगा विनय कुमार, अधिशासी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड-16 पंकज गौतम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?