सिमनौड़ी गांव के दो व्यक्तियों  के कोरोना वायरस/ कोविड-19  से पॉजिटिव पाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सिमनौड़ी गांव का भ्रमण किया


हमीरपुर 21 मई 2020
  आज विकासखंड सुमेरपुर के सिमनौड़ी गांव के दो व्यक्तियों  के कोरोना वायरस/ कोविड-19  से पॉजिटिव पाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सिमनौड़ी गांव का भ्रमण किया।
   इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गांव पहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा गांव के  दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि गांव में पहले से ही एक व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के कारण संपूर्ण राजस्व ग्राम सिमनौड़ी को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सिमनौड़ी ग्राम / कंटेंटमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। ज्ञात हो कि सिमनौड़ी गांव के कोरोना /कोविड-19 से पूर्व में ही पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति अच्छेलाल, जिसका बाँदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, के संपर्क में आकर ही ये दोनों व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिलाधिकारी ने गांव के सभी रास्तों पर पुलिस बैरियर लगाकर गांव को पूरी तरह से सील करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पुलिस बैरियर पर आने-जाने वालो लोगों जैसे आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों / स्वास्थ्य कर्मी अन्य कार्मिकों की डिटेल नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि नोट किया जाय।  जिलाधिकारी ने संपूर्ण सिमनौड़ी गांव की बेहतर तरीके से साफ सफाई कराने व सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गांव में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के कर्मचारी जैसे सुरक्षा, स्वास्थ्य कर्मी आदि कोरोना / कोविड-19 के दृष्टिगत सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण यथा मास्क, ग्लब्स आदि पहनकर ही प्रवेश करें। आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने वाले / होम डिलीवरी करने वाले यथा सब्जी विक्रेता, किराना सामान विक्रेता आदि सभी सुरक्षा उपकरण पहनकर ही सामग्री की आपूर्ति करें। कहा कि गांव में जिन लोगों को कोरोना के लक्षण प्रकट हों उनके द्वारा तत्काल अवगत कराकर जांच कराई जाए। इसको छुपाया ना जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समिति द्वारा सक्रिय होकर सभी पर नजर रखी जाए। 
   जिलाधिकारी ने पुनः जनपद वासियों से अपील की है कि जिस भी जनपद वासी को कोरोनावायरस / कोविड-19 के लक्षण यथा खांसी जुखाम बुखार आदि की समस्या हो वह व्यक्ति अपने घर, गांव, जनपद, प्रदेश व देशहित में निगरानी समिति को अथवा अपने बीडीओ, एसडीएम व सीओ आदि को इसकी सूचना दे। उसकी प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिमनौड़ी गांव में जिस व्यक्ति के जुकाम, खांसी बुखार अथवा अन्य कोई लक्षण प्रकट हों उनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लिया जाए। जनपद के जिस गांव में ज्यादा प्रवासी श्रमिक आए हैं वहां पूल  सैम्पलिंग की जाए।
 इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि गांव के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर सख्ती से निगरानी रखी जाए। कोई भी व्यक्ति गांव से बाहर आ जा नहीं सके।
   इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सचान, एसीएमओ एमके वल्लभ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,