सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के विकास एवं निर्माण कार्यों को प्रारम्भ किया जाए - राजेन्द्र प्रताप सिंह

लखनऊ-21 मई 2020

उ0प्र0 के ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास मंत्री तथा जनपद फिरोजाबाद एवं बस्ती के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज अपने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में वेबीनार के माध्यम से कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कोरोना संक्रमित रोगियों को चिन्हित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर से लापरवाही एवं शिथिलता न करें। उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत संक्रमित को चिन्हित कर उनके लिए पर्याप्त भोजन, पानी, राशन, किट, मास्क एवं दवाओं की उपलब्धता हरहाल में सुनिश्चित किया जाए। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्वारनटाइन सेन्टर की समस्याओं को दूर करते हुए जितना भी आवश्यक हो प्रवासी संक्रमितों को क्वारनटाइन किया जाए। उन्होंने कहा कि दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। 

ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास मंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास एवं निर्माण के कार्यों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए प्रारम्भ किया जाए तथा सभी लोगों को मास्क एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि रेड एवं आरेंज तथा ग्रीन जोन का पुनः निर्धारण करते हुए जिले की सभी आवश्यक गतिविधियों का संचालन सुचारू रूप से सम्पन्न करायें। श्री सिंह ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी वर्गों के प्रवासी श्रमिकों का नया राशन कार्ड तथा जाॅबकार्ड बनाकर राशन का वितरण तथा मनरेगा के कार्यों को कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार प्रवासी श्रमिकों के लिए सृजित किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को जिले को मजबूत बनाने एवं सभी प्रकार की असुविधाओं को दूर करने के निर्देश दियें।

श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की समस्याओं/सुझावों को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए आश्वस्त किया कि जिले की समस्याओं को दूर करने के लिए अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन तथा शासन के अन्य अधिकारियों से वार्ता की जायेगी तथा अतिशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में जिले के मा0 सांसद, मा0 विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,