सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों को दी चेतावनी

 


रायबरेली ,जनपद में लाकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है। अब जनता को पूरी तरह से लाकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य हैचौथा चरण अब अति महत्वपूर्ण क्योंकि जनपद में बाहर के श्रमिक भी आ रहे है जो होम क्वारंटीन होने के बावजूद खुलेआम घूमते देखे जा सकते है। अगर देखा जाए तो कुछ थाना क्षेत्रों में इसका कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। कहीं पूरी छूट । गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र में अगर कोई बिना मास्क के घूमता मिला तो उसके कपड़े उतरवाकर उसको मास्क बनवा दिया जाता है वही खीरों थाना क्षेत्र में देखा जाए तो थानाध्यक्ष साहब सिर्फ वाहन पर प्रचार-प्रसार करते ही देखे जाते है। उन्हें न सोशल डिस्टेंस से कोई मतलब है न बिना मास्क के घूमने वालों को कड़ाई से पालन करवाना चाहते है। पूरे कस्बे व चौराहों पर बाहर से आये श्रमिक खुलेआम घूमते रहते है लेकिन न कोई हिदायत सख्तीए ऐसे में अब लोगों को इन बाहरी श्रमिकों से डर सताने लगा है कि कही कोई कोरोना संक्रमित हुआ तो आगे क्या होगा वही महराजगंज कोतवाल ने घूमने वाले श्रमिको के लिए थाने के चौकीदारों सलोन। सलोन कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने वालो को अंतिम और आखिरी चेतवानी दी। विदित हो कि रविवार से कस्बे की दुकानों को खोलने की अनुमति शर्तों के साथ दी गई थीलेकिन दुकान खुलते ही स्थानीय व्यापारियों ने अधिकारियों आदेश को दर किनार करते हुए लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा कर रख दी। एक-एक प्रतिष्ठान पर 10 से ऊपर ग्राहकों को देखकर स्थानीय अधिकारियों के होश उड़ गए। जिसके बाद एसडीएम आशीष सिंह ने सीओ सलोन राम किशोर सिंह और कोतवाली पुलिस बल साथ बाजार में पैदल भ्रमण करते हुए सोशल डिटेन्स को तार-तार करने वालो को फटकार लगाईएसडीएम ने कहा कि सुबह से दोपहर 2 बजे तक ही दुकाने खुलेगी और शाम 7 बजे से सुबह बजे तक सड़क पर दिखने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। कोतवाली प्रभारी बृजमोहन ने कहा कि अगर किसी भी व्यवसाई ने शासन दिशा निर्देश का पालन नहीं किया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,