स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने हॉट स्पॉट गांव का किया सर्वे

 



चन्दौसी। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सोमवार को हॉट स्पॉट गांव बनियाठेर में घर-घर जाकर सर्वे किया। गांव निवासी एक युवक दिल्ली से आया था, जिसकी नौ मई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके बाद से पुलिस व स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है। कस्बा नरौली के गांव बेहटा साहू में एक युवक दिल्ली के कालका से आया था, जोकि गांव में भी रहा था। ग्राम प्रधान के द्वारा प्रशासन को सूचना देने पर प्रशासन ने उसे राधा गोविन्द क्वारंटाइन सेंटर पर भेज दिया था। वहां से इसका परीक्षण कर सैंपल जांच के लिए भेजा भा। 9 मई को युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। नोडल अधिकारी डा. गोपेश सारस्वत ने बताया कि चिकित्साधीक्षक, नरौली डा. विश्वास व पॉजिटिव केस नोडल अधिकारी, नरौली डा. अरशद अली के दिशा निर्देशन में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का सर्वे किया गया। इस दौरान सेक्टर प्रभारी, राजस्व निरीक्षक ज्ञानेन्द्र पाल सिंह, लेखपाल, अध्यापक समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?