स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित मास्क उपलब्ध कराये-सुजीत कुमार, मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

लखनऊ-27 मई 2020

 

प्रदेश के  मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास, सुजीत कुमार ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित मास्क उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में पत्र भेजा है।  उन्होंने कहा कि  प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास पत्र के क्रम में सभी जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को 1000 मास्क दे दिया जाये तथा  जनपद अंतर्गत वे जिस भी व्यक्ति मास्क न पहनने का चालान काटे, उन सभी व्यक्तियों को 10 रुपये में 2 मास्क भी उपलब्ध कराये।

उन्होंने कहा कि कार्य अंतर्गत जमा की गयी धनराशी डी.सी-एन.आर.एल.एम को उपलब्ध करा दिया जाये एवं उस जमा की गयी धनराशि के सापेक्ष डी.सी.-एन.आर.एल.एम द्वारा बकाया धनराशि की मांग अनुदान मद अंतर्गत मुख्यालय को प्रषित किया जाये। इस कार्य अंतर्गत जनपद स्तर पर आवश्यकता अनुसार 1000 मास्क उपरांत अतिरिक्त मास्क भी उपलब्ध कराये जा सकते है। उपरोक्त कार्य अंतर्गत मास्क उपलब्ध करवाने, पैसे जमा करवाने तथा प्रबन्धन कार्य उपायुक्त स्वतः रोजगार के माध्यम से करवाए जाने है।

मिशन निदेशक ने कहा कि जनपद के उपायुक्त स्वतः रोजगार/परियोजना निदेशक/डी.डी.ओ (डी.सी.एन.आर.एल.एम-चार्ज) को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जायें एवं इस सम्बन्ध में की गयी प्रगति की सूचना उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?