टेला लगाने के विवाद में युवक को गोली मारी, मौत

 संभल/बहजोई बहजोई थाना क्षेत्र के गांव नगलिया कठेर में गोलगप्पे का ठेला लगाने को दो पक्षों में हुए विवाद में दबंग ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दियाइससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की सचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। बहजोई थाना क्षेत्र के गांव नगलिया कठेर के निवासी 42 वर्षीय तेजपाल पुत्र गंगाचरन गांव के मुख्य चौराहे पर गोलगप्पे का ठेला लगाता था। तीन दिन पहले उसका गांव के ही श्योराज पुत्र नन्हू ने ठेला लगाने को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी होने पर आसपास के लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया था। बुधवार की दोपहर 4 बजे तेजपाल ने गांव के मुख्य चौराहे पर गोलगप्पे का ठेला लगाया तो श्योराज तमंचा छिपाकर उसके ठेले पर पहुंचा और तेजपाल से गोलगप्पे खिलाने के लिए कहा। तेजपाल तीन दिन पहले का विवाद को भूलकर उसे गोलगप्पे खिलाने लगा। जैसे ही तेजपाल ने गोलगप्पे खिलाने शुरू किए तो श्योराज ने अपनी अंटी तमंचा निकाला और तेजपाल कनपुटी पर गोली दाग दी। जिससे तेजपाल खून में लथपथ होकर गिर पड़ा और उसकी मौके मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गया है। दिनदाहाड़े मर्डर की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जयसवालसंभल सीओ सिद्धार्थ और चंदौसी के सीओ अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और लोगों ने जानकारी कीपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाबहजोई थाना निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि गांव के मुख्य चौराहे पर गोलगप्पे का ठेला लगाने को लेकर तीन दिन पहले दोनों में विवाद हुआ था। गांव लोगों ने दोनों को समझाकर शांत कर दिया था। लेकिन हत्यारोपी श्योराज सिंह बुधवार दोपहर समय तेजपाल के ठेले पर गोलगप्पे खाने के लिए बहाने आया और गोली मारकर तेजपाल की हत्या कर दी। तहरीर मिलने बाद कार्रवाई की जाएगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,