थर्मल स्कैनिंग कर श्रमिकों को गंतव्य को भेजा


 रायबरेली,  वीरमगम रेलवे स्टेशन से टूंडला वाया कानपुर होते होते हुए रायबरेली आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज फिर 3 घंटे से अधिक लेट होते हुए रायबरेली पहुंचीज्ञात हो कि 12:45 बजे रायबरेली रेलवे स्टेशन ट्रेन पहुंचनी जिसमे 65 जिलों के 1235 कामगारों को बस द्वारा उनके जनपद भेजा जाएगाजिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुचने से पहले पूरे रेलवे स्टेशन परिसर का सेनेटाइज किया गयास्टेशन पर प्रशासनिक अधिकारियों स्वास्थ्य अधिकारियों व रेलवे कर्मियों के साथ पुलिस बल तरह मुस्तैद रहा। कामगार श्रमिकों व उनके परिवार का बारी.बारी थर्मल स्कैनिंग की गई उसके बाद बसो पर भेजा गया। परिवहन विभाग की 40 से अधिक बसो व्यवस्था के साथ ही श्रमिकों खाने.पीने की भी सुदृढ व्यवस्था रही है। स्टेशन परिसर के बाहर पुलिस कर्मी कामगार मजदूरों उनके जिले में जानेवाली बसों उनके गन्तब्य तक की जानकारी दी जा रही थी। वही मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम के निर्देश जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना प्रवासियों श्रमिकों के जनपद आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन निरीक्षण मौजूद रहे। आधे रास्ते में बस ने छोड़ा, सामान को कंधों पर उठाए तेज कदमो से चलते दिखे श्रमिक गुरुवार रात रायबरेली के लालगंज में दर्जन भर मजदूर अपने सामान को कंधों पर लादकर पैदल घरों की ओर जाते दिखे जब उनसे बात की गई तो उन्होंने सरकारी दावों की हवा निकाल दी। ज्ञात हो कि जिले के लालगंज कस्बे में सड़क पर मौजूद और अपने सामान को कंधों पर उठाए तेज RK कदमो से चलते दिखेए यह लोग रायबरेली के सरेनी के विभिन्न गांवों के निवासी है श्रमिक है जो गुजरात गए थे रोजी रोटी कमाने के लिए लेकिन लॉकडाउन ने इनके सपनो पर पानी फेर दिया और दो जब इनका काम धाम बंद हुआ तो इनको खाने के लाले पड़ गए और ये घर वापसी के लिए गुहार लगाने लगे। देर से संहि सरकार के कानों में इनकी आवाज पहुची और जोर शोर से इनको लाने का प्रयास शुरू हुआस्पेशल ट्रेनें चलाई गई रियायती किराए की बात भी की गई। 6 मई को इनको गुजरात से लाकर गोरखपुर स्टेशन पर उतारा गया और इन्हें परिवहन निगम की बस से रायबरेली लाया गयाबस यही से सरकारी कारिंदों की ड्यूटी समाप्त हो गई। लेकिन इन मजदूरों की दुश्वारियां शुरू हो गई न तो इनके जेब मे पैसा था और न ही खाने की व्यवस्था स्टेशन से इनके घर की दूरी 70 किमी थी साधन कोई नही। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?