टिड्डी दल मध्य प्रदेश के पन्ना से आगे बढ़ रहा है जिससे महोबा, बॉदा एवं चित्रकूट को हाई अलर्ट रहने

हमीरपुर, प्रयागराज, फतेहपुर को सतर्क,जनपद आगरा, मथुरा को हाई अलर्ट एवं इटावा, फिरोजाबाद को सतर्क रहने की आवश्यकता


लखनऊ 26 मई 2020,राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं पंजाब/हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में टिड्डी (Locust) दल के प्रकोप के कारण उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में आक्रमण की सम्भावना है। इसके दृष्टिगत कृषि विभाग एवं क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा जन सामान्य/ कृषकों को इसके आक्रमण से सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की गयी हैसाथ ही इससे बचाव हेतु विभिन्न तरीके बताये गये है जिसमें ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रेयर्स, पावर स्प्रेयर्स, नगर निकाय के छिड़काव यंत्रों, अग्निशमन विभाग की गाड़ियों से संस्तुत कृषि रक्षा रसायनों मैलाथियान 96 प्रतिशत ई0सी0, क्लोरपायरीफास 50 प्रतिशत ई0सी0, क्लोरपायरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0, लैम्बडासाईहैलोथिन 5 प्रतिशत ई0सी0 तथा फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एस0सी0 की रात्रि से सुबह सूर्योदय तक गहन छिड़काव की संस्तुति की गई है, ताकि टिड्डी दल को उनके प्रवास के ठिकानों पर ही नियन्त्रित/समाप्त किया जा सके___टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में भारत सरकार की एक टीम के साथ-साथ जनपद स्तर की टीम भी संस्तुत रसायनों का छिडकाव कर नियंत्रण/समाप्त करने की कार्यवाही करती है।


आज दिनांक 26.05.2020 की सायं 5.00 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार दल मध्य प्रदेश के पन्ना से आगे बढ़ रहा है जिससे महोबा, बॉदा एवं चित्रकूट को हाई अलर्ट रहने की आवश्यकता है तथा इनसे लगे हुए जनपदों हमीरपुर, प्रयागराज, फतेहपुर को सतर्क रहने की आवश्यकता हैएक अन्य टिड्डी दल मध्य प्रदेश के मुरैना से आगे बढ़ रहा है, जो हवा की दिशा के अनुसार आगरा की तरफ अग्रसर है। अतः इस टिड्डी दल से जनपद आगरा, मथुरा को हाई अलर्ट एवं इटावा, फिरोजाबाद को सतर्क रहने की आवश्यकता हैजबकि एक अन्य टिड्डी दल राजस्थान के हिन्डौन सिटी से 5 किमी0 दूर मध्य प्रदेश की दिशा में उड़ने की सूचना है। जिसके हिन्डौन सिटी के आस-पास ठहराव या मध्य प्रदेश की तरफ जाने की सम्भावना हैटिड्डियों के एक अन्य छोटे दल के मध्य प्रदेश के विजयपुर (श्योपुर) से सबलगढ़ (मुरैना) पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,