टोलफ्री पर ट्रिंग ट्रिंग घण्टी बजती रही ,ममता राशन लेकर जरूरतमन्दों के घर पहुचती रही

24 मई खाद्यान वितरण महाअभियान के 51वे दिन 75 टू व्हीलर युक्त स्वयंसेवीयों को 5से 9 पैकेट राशन लेकर एक साथ हरी झंडी दिखाकर  लखनऊ के कोने कोने में  580 जरूरतमन्दों तक पहुँचाया गया,तथा जगह जगह केम्प लगाकर टोलफ्री सहित कुल 2260 परिवारों तक ममता ने राशन  पहुचाया

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व- कर्ता एवं चीफ ट्रस्टी श्री राजीव मिश्रा  एवं उनकीपूरी टीम को चारों तरफ से हौसला अफजाई केलिए डॉक्टरों,अधिवक्ताओं, प्रशासकों,सामाजिक चिंतको,और विभिन्न संगठनों की तरफ से प्रशंसा,और बधाइयां मिल रही है।मुख्य संरक्षक एडवोकेट विपिन मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट टोलफ्री 945877777 पर सेवाएं निरन्तर बढ़ा रही है जब तक लोकडाउन्न कि स्थिति रहेगी हमारी टीम ऐसे ही काम करती रहेगी।

आज विकास नगर के विभिन्न स्थानों पर खाद्यान एवं मास्क आदि वितरित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नवीन मिश्रा, उमाशंकर, एवं राहुल कुशवाहा ,सुरेश मिश्रा, एवं डॉ सुरेशने सहयोग किया।वही गोमती नगर इंदिरा नगर,कपूरथला, दुबग्गा, पारा, मल्हौर, चिनहट,कमता,सरोजिनी नगर,भरवारा,जुगौली,आदि सुदूर  स्थानों पर राशन पहुँचाया गया।ट्रस्ट की तरफ से कोरोना की बेहतर जागरूता केलिए लखनऊ वासियो को मास्क लगाने भीड़ भाड़ से बचने और बिना काम बाहर न निकलने सम्बन्धी जनजागरण प्रदर्शनी लगाई गई जिसका संचालन ट्रस्टी एवं संरक्षक डॉ राजेश शुक्ल ने किया जिसमे सरकार के मानकों का ध्यान रखने केलिय सहसंयोजक मोहित मिश्रा,अजय सिंह एवं डॉ दुर्गेशधर दुबे ने सहयोग किया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,