टोलफ्री सेवा के माध्यम से आये काल पर घण्टी बजाकर घर घर भी पहुँचाया राशन


ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का खाद्यान वितरण  आज 36वे दिन भी अनवरत जारी रहा,पूर्व चयनित 1000 जरूरत मन्द परिवार एवं 390 टोलफ्री सेवा 9455877777के माध्यम से आज कुल 1390 निराश्रितों ,प्रवासियों एवं वंचितो को विभिन्न मुहल्लों में जाकर राशन बांटा गया ।चीफ ट्रस्टी एवं अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि हम एक एक गरीब की चिंता करते हुए जरूरतमंदो तक नगर निगम एवं जिला प्रशाशन के अनुमोदन से  अपने स्वंयसेवको द्वारा स्कूटी,और फोर व्हीलर से उनके पास तक राशन पहुंचा रहे है।

आज शंकरपुरवा प्रथम विकास नगर में अविनाश चन्द्र यादव युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, राकेश द्विबेदी,अखण्ड प्रताप सिंह,विष्णु प्रताप सिंह के संयोजन  में,मनोरंजन चौराहा मवैया में नर्सिंह शर्मा,राकेश भारती, अनुज त्रिपाठी,गिरिवर शर्मा के सहयोग से ,माल एवेन्यू के पास मलिन बस्तियों के वंचितों  मेआनंद पांडे मण्डल अध्यक्ष,शुभम,अनिल,सुभाष एवं मोहम्मद अकील की देखरेख में तथा बालू अड्डा राजाराम मोहन वार्ड के मलिन बस्तियों में सचिन चौहान,नीरज मिश्र,आशीष बाल्मीकि के पर्यवेक्षण में कच्चा राशन वितरित किया गया।टोलफ्री पर आये काल  के आधार पर खरगापुर,जुगौली, छोटा भरवारा, हरीनगर,भरतपुर,विनय खण्ड3,आदि क्षेत्रों में अधिकृत वाहनों के माध्यम से खाद्यान पहुचाया गया।

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर चित्रकारी और पेंटिंग तथा विभिन्न स्लोगन लगाकर कोरोना हारेगा लखनऊ जीतेगा सम्बन्धी जनजागरण भी लगातार कर रही है।जिसमे मोहित मिश्रा, राहुल कुशवाहा, राहुल तिवारी एवं गौरव पांडे दिन रात लगकर अपना योगदान दे रहे है।अभियान के मुख्य संरक्षक एडवोकेट विपिन मिश्रा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत अभी तक 36 दिनों में82740 निराश्रितों को सहयता पहुचाई जा चुकी हैं जिसमे प्रमुख रूप से अजय सिंह,उमाशंकर, लक्ष्मी नारायण गुप्ता,अशोक मौर्य, कमल किशोर त्रिपाठी,सत्यवान पांडे एवं अलोक शर्मा आदि ने अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?