ट्रिन- ट्रिन -ट्रिन-नमस्कार।ममता चैरिटेबल ट्रस्ट आपके लिए राशन लायी है


लगातार 41वे दिन रिकार्ड 2816 निराश्रितों के राशन और सवस्थ किट की सहायता के साथ आज तक कुल 94326 परिवारों को विभिन्न कैम्पो औऱ घर घर पहुचकर वितरण किया गया। चीफ ट्रस्टी एवं महा अभियान के अध्यक्ष श्री राजीव  मिश्रा ने घर घर जाकर राशन प्रदान करने वाली स्वयंसेवियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि,परोपकाराय सतं विभूतयः,सज्जनों का जीवन परोपकार केलिए ही होता है हमको इस कोरोना संकट में परमार्थ की चिंता करना चाहिए।श्री मिश्रा ने बताया कि आज पीजीआई के पूर्व निदेशक एवं मेदांता हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ आरके शर्मा,लोकप्रिय गेस्ट्रोलीजिस्ट डॉआनंद प्रकाश,किंग जोर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग प्रोफेसर डॉ अरविंद मिश्रा जैसे विभूतियों ने इस महाअभियान के संकल्प की भूरी भूरी प्रशंसा की।
आज  गढ़ी कनौरा अम्बेडकर मैदान में राशन वितरण करते हुए एड सुमन प्रसाद,पूर्व सभासद सूर्यपाल सिंह,,रोहित सिंह, मानस बहारी, सतीशचन्द मिश्रा एवं प्यारेलाल ने अपना अमूल्य योगदान दिया।जबकि ऐशबाग पीली कालोनी के जरूरतमन्दों को नई बस्ती भदेवां पर राशन एवं स्वस्थ किट बांटा गया,जिसमे यूपी आर्टिस्ट एन्ड साउंड एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस भाई,उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार,महामंत्री श्रद्धानंद द्विवेदी,आडिटर अमरनाथजी,मीडिया प्रभारी सुरजीत कुमार,प्रदीप अवस्थी एवं संजय मिश्रा का महती सहयोग रहा है।टोलफ्री के माध्यम से भी इंदिरा नगर,अलीगंज,नियु हैदराबाद,पन्नालाल बाजार,मेंहदीपुर आदि स्थानों पर घर घर घण्टी बजाकर ममता ट्रस्ट के स्वयंसेवक राशन लेकर पहुँचे।
आज मुख्य रूप से एडबोकेट विपिन मिश्रा,नवीन मिश्रा, मोहित मिश्रा, आयुष मिश्रा, सूर्यांश   मिश्रा, आदेश शुक्ला, लव वर्मा ,अजय सिंह,स्वतन्त्र बाजपेयी, राहुल तिवारी,उमाशंकर आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुवा।यह जानकारी संस्था के संस्थापक ट्रस्टी एवं संरक्षक डॉ राजेश शुक्ला ने दिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?