उ०प्र० शोषित व्यापार महासंघ ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा-इसरार उल्ला सिददीकी

लखनऊ,  इसरार उल्ला सिददीकी अध्यक्ष उ०प्र० शोषित व्यापार महासंघ व पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी उ०प्र० ने  सम्मानीया राज्यपाल जी. को ज्ञापन दे कर कहा है कि उ०प्र० सरकार ने शराब की दूकाने पूरे प्रदेश में खुलवा दी है जहाँ हजारों की तदाद में नागरिक शराब लेने के लिये। इकट्ठा हो रहे है सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है एक तरफ उ०प्र० सरकार राजस्व इकट्ठा करने के लिसे शराब की दुकानें खुलवा रही है। शराब की दूकाने अविलम्ब बन्द करायी जायें।  व्यापारियों, दुकानो का तीन माह का बिजली का बिल माफ किया जाये। उ०प्र० सरकार माध्यम श्रेणी के नागरिको के किराये के मकानो का मकान का मालिको को किराये का भुगतान करें।  केन्द्र सरकार के विशेष पैकेजो में उद्योगपतियों श्रमिको के लिए अनेक घोषणाऐ की गयी है माध्यम श्रेणी के नागरिको के लिये काई भी घोषणा नहीं की गयी है माध्यम श्रेणी के नागरिको को खाद सामग्री में सक्सिटी तथा उनके बच्चों की फीस माफ की जाये।  छोटे पटरी दूकानदारों, माध्यम फुटकर व्यापारियों को व्यापार पुर्नवास हेतु व्याज मुक्त अण सरकार शीघ्र उपलब्ध कराये। टैक्सी, विक्रम, आटो ड्राइवरो को जिनका श्रम विभाग व नगर निगम में किसी कारण से रजिस्ट्रेशन नही है उनको भी उ०प्र० सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?