उपजिलाधिकारी मड़ावरा को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग



ललितपुर।
ब्लॉक मड़ावरा के ग्राम लिधौरा में गांव के कुछ लोगों द्वारा ग्राम प्रधान की मोहर बनवाकर ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर कर कोटेदार के खिलाफ उपयोग करने का मामला संज्ञान में आया है। जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी मड़ावरा से प्रार्थना पत्र देकर की गई है।


उपजिलाधिकारी मड़ावरा को प्रार्थना पत्र देकर लिधौरा ग्राम प्रधान पिटुवां, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह, श्रीराम, हनुमत सिंह, इंदल सिंह, कलू, मंगल, पप्पू, शेर सिंह, अमना, बाबूलाल आदि ने उल्लेख किया है कि लिधौरा गांव का कोटा ग्राम रजोला के कोटेदार इमरत सिंह के पास सम्बद्ध है। रजोला कोटेदार के वितरण से लिधौरा गांव के सभी राशनकार्ड धारक संतुष्ट हैं। लिधौरा गांव के कुछ ग्रामीण ग्राम प्रधान लिधौरा की मुहर बनवाकर रखे हुए हैं और कोटेदार के खिलाफ मुहर व हस्ताक्षर करके शिकायत की है जिसमे गांव अन्य व्यक्तियों के हस्ताक्षर भी उन्होंने स्वयं किया है। ग्राम प्रधान लिधौरा एवं ग्रामीणों ने ग्रामीणों से ग्राम प्रधान की मुहर जमाकराकर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग उपजिलाधिकारी मड़ावरा से की है। 




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,