उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है- राजेन्द्र गौतम ग्रामोद्योग अधिकारी
उन्होंने कहा है कि इस योजना अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थी जो ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो तथा गांव में अपना उद्योग लगाना चाहता हों। जिसकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो। आवेदक 10 जून 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोविड 19 के अंतर्गत कोरोना वायरस के कारण प्रवासी मजदूरों को उनकी योग्यता अनुसार वित्त पोषण हेतु विशेष महत्व दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इलाइट सिनेमा के पीछे स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय झांसी से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।