वाहनों को चेक करने के बाद ही जाने दें: नोडल अधिकारी
गुन्नौर। जनपद के नामित नोडल अधिकारी सूर्य मणिलालचंद ने गुरुवार को नरोरा बैरियर कदराबाद बैरियर और जगह-जगह हॉटस्पॉट एरिया में बैरियर का निरीक्क्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि गाड़ियों को चेक करने के बाद हीजाने दें।चाहे वह पासवाले वाहन ही क्यों नहोलापवाही बर्दाश्त नहीं कीजाएगी। इसके बाद उन्होंने तहसील परिसर में कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। कहा कि रसोई में साफ सफाई का ध्यान रखें। इस दौरान उनके साथ उप जिलाधिकारी दीपेंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी डा.केके सरोज, तहसीलदार सुधीर कुमार आदि रहे।