वर्ष 2017-18 के जो भी निर्माण कार्य अपूर्ण है उन्हे पूर्ण कराया जाये -मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा

लखनऊ: 20 मई 2020 

 

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 एवं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 के द्वारा शासकीय विभागों के जो भी निर्माण कार्य पूर्ण करा दिये गये है उन्हे शीघ्र ही हस्तान्तरित करा दिये जाये इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नही की जाये।

यह निर्देश सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने आज विधान भवन स्थिति अपने कार्यालय कक्ष में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 एवं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 के कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिये। उन्होने कहा कि शासकीय विभागो के जो निर्माण कार्य कराये जाते है उनको मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नही की जानी चाहिए।

सहकारिता मंत्री ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 वं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्ष 2017-18 के जो भी निर्माण कार्य अपूर्ण है उन्हे पूर्ण कराया जाये। उन्होने यह भी कहा कि संस्था द्वारा यह प्रयास किया जाना चाहिए उनके स्तर पर निर्माण कार्य में किसी प्रकार ढिलाई नही होने पायें और जिन विभागों के कार्यो को कराया जा रहा है उन विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाये।

समीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 के प्रबन्ध निदेशक श्री धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 406.78 करोड रूपयें, वर्ष 2018-19 में 500.77 करोड रूपये तथा 2019-20 में संस्था द्वारा 575.10 करोड रूपयें की लागत के निर्माण कार्य कराये गये है। संस्था द्वारा वर्तमान में कुल 32 शासकीय विभागों के निर्माण कार्य कराये जा रहे है। संस्था द्वारा वर्ष 2017-18 में 16.30 करोड, वर्ष 2018-19 में 17.39 करोड एवं वर्ष 2019-20 में 23 करोड रूपयें अनुमानित का शुद्व लाभ अर्जित किया गया है।

समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि वर्ष 2017-18 में 187.48 करोड रूपयें, वर्ष 2018-19 में 152.65 करोड रूपयें व वर्ष 2019-20 में 33.25 करोड रूपये की लागत से निर्माण कार्य कराये गये है। उन्होने बताया कि संस्था द्वारा वर्ष 2018-19 में 6.13 करोड रूपयें व वर्ष 2019-20 में 10 करोड रूपयें अनुमानित का शुद्व लाभ अर्जित किया गया है।

इस अवसर पर बैठक में प्रमुख सचिव सहकारिता श्री एम0वी0एस0रामीरेडडी, आयुक्त एवं निबंधक श्री एस0वी0एस0 रंगाराव, विशेष सचिव सहकारिता मो0जुनीद सहित अन्य सम्बधित अधिकारी आदि उपस्थित थें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,