विद्यालय में दो माह की फीस माफ, विद्यालय प्रबंधक के फैसले की हुयी सराहना

प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता पर किताबों पर 40 प्रतिशत की छूट  


 

ललितपुर। 

समाजसेवी नरेन्द्र कड़ंकी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय प्रताप सिंह तोमर के संयुक्त नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने स्थानीय अंग्रेजी माध्यम से संचालित विद्यालय के प्रबंधक से मुलाकात की गयी। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने विद्यालय प्रबंधक को अवगत कराया कि वर्तमान में पूरा देश कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहा है। इतना ही नहीं इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा पच्चीस मार्च से लगातार लॉकडाउन की घोषणा कर लोगों से घरों में रहने का आह्वान किया गया है। वर्तमान में घोषित लॉकडाउन 4.0 जो कि 31 मई तक संचालित रहेगा को देखते हुये अधिकांश परिवार घरों में हैं, जिस कारण वह अपने व्यापार, दुकान और अन्य कार्यों को नहीं कर रहे हैं, जिस कारण उन पर आर्थिक बोझ भी बढ़ा है। लिहाजा विद्यालय में अध्ययनरत उनके बच्चों को आगे की शिक्षा जारी रखे जाने के लिए विद्यालय की लॉकडाउन अवधि में बंद रहे विद्यालयों के समय की फीस माफ किये जाने की मांग उठायी गयी।

 इस मांग पर विद्यालय प्रबंधक कमलेश जैन द्वारा तत्काल सहर्ष दो माह की फीस को माफ करते हुये विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के हित में विद्यालय में आने वाली किताबों पर 40 प्रतिशत छूट प्रदान करने की सहमति दी। विद्यालय प्रबंधक की इस सराहनीय पहल पर प्रतिनिधि मण्डल ने उन्हें आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मण्डल ने जिले में संचालित सभी हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय प्रबंधकों से भी विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों की फीस माफ करने का आह्वान किया है।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?