विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से भीषण गर्मी में ग्रामीण परेशान

सकरा गाँव में दो सप्ताह से पसरा अंधेरा

* सोंरई में दो दिन से फुका पड़ा ट्रांसफार्मर ग्रामीण परेशान


ललितपुर।

जनपद के मड़ावरा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत धौरीसागर के सकरा गांव में बीते दो हफ़्तों से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही, बताया गया कि दो हफ्ते पूर्व आंधी से गांव की लाइन में लगे लगभग आधा दर्जन से अधिक खम्बे क्षतिग्रस्त होकर जमींदोज हो गए। जिसका दुरुस्तीकरण कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सका।  वहीं ग्राम सोंरई में दो दिन से ट्रांसफार्मर फुक जाने के चलते अंधेरा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने जनहित में मरम्मत कार्य कराए जाने की मांग प्रशासन व सम्बंधित अधिकारीजनों से की है।

उल्लेखनीय है कि सकरा गांव में बीते दो हफ्ते पूर्व जोरदार आंधी के दौरान लगभग आठ खम्बे टूटकर जमीदोंज हो गए थे जिससे इस गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। गांव के लिये सप्लाई पूरी तरह से बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं , ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों द्वारा लाइन मरम्मत की मांग सम्बन्धित विद्युत विभाग के अधिकारियों से की गई है। 

तहसील के सोंरई गांव में दो दिन से ट्रांसफार्मर फुक जाने के चलते अंधेरा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बिद्युत विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफर बदलवाने की मांग की है।

 

इनका कहना

 

राजस्व विभाग की बिना अनुमति से विद्युत पोल बदलना सम्भव नहीं, जिसके लिए लेखपाल और उपजिलाधिकारी मड़ावरा को अवगत करा दिया गया है। स्वीकृति प्रदान होते ही जल्द लाइन मरम्मत का कार्य प्रारंभ होगा। लाईनमैन ने मौके पर पहुंचकर सोंरई का ट्रांसफार्मर चैक किया, जो जल चुका है। एक दो दिन में नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा।

 

एस०पी० सिंह, अवर अभियंता

विद्युत उपखण्ड मड़ावरा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,