विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज की ओर से असहाय लाचार गरीबों को खाद्यान वितरण वितरण

 


लखनऊ निर्वाध ,सहज एवं नारायण सेवा रूप में जरूरतमन्दों को राशन देने का प्रयास समाज के सामने एक अनुपम मिशाल पेश कर रहा है।  चिनहट के फैजाबाद रोड पर मटियारी चैराहा स्थित विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज की ओर से परेशान लोगों को मदद करने का सिलसिला लगातार जारी है।
दिहाड़ी मजदूरों से लेकर अन्य जरुरतमंदों को  स्कूल परिसर में कालेज की  प्रबंधिका एवं प्रबंधक राकेश विश्वकर्मा  राशन वितरण कर रहे है।
महाअभियान के नेतृत्वकर्ता  प्रबंधक राकेश विश्वकर्मा का कहना है कि जरूरतमंदों को राशन वितरण अभियान फिलहाल जारी रहेगा। लखनऊ कोरोना के इस संघर्ष में तभी जीतेगा जब हम सब सार्मथ के अनुसार मदद के लिए आगे आयेगें।
उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों से लेकर दिहाड़ी मजदूरों तथा अन्य बेरोजगार लोगों के लिए कठिन भरी राह है इसलिए अपनी हैसियत के मुताबिक हर किसी को इनकी मदद करना चाहिए क्योंकि हमारी कमाई वैसे ही जरूरतमंदों का भी हक होता है।
वही स्कूल की प्रबंधिका का कहना है कि परेशान लोगों की परेशानियों में हिस्सा लेकर उनकी मदद करना बहुत जरूरी है ताकि वह भूखे न रह सके। प्रबंधिका बताती है कि एक पड़ोसी अगर भूखा सो गया तो हम सभी का खाना समझो हराम के बराबर है, इसलिए जरूरतमंदों की मदद कर करें।
इस मौके पर कालेज की प्रबंधिका व प्रबंधक राकेश विश्वकर्मा के अलावा शिक्षिका सोनिका सिंह, मधु मिश्रा, साफिया एवं शिक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा, कल्लू, मनीष श्रीवास्तव व पंकज श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,