वित्तविहीन शिक्षकों को कोरोना महामारी से आयी आपदा में विशेष राहत पैकेज की मांग-उमेश द्विवेदी,प्रदेश अध्यक्ष वित्तविहीन शिक्षक महासभा

लखनऊ,उमेश द्विवेदी सदस्य विधान परिषद् ,प्रदेश अध्यक्ष वित्तविहीन शिक्षक महासभा  ने मुख्यमन्त्री को पत्र लिखकर वित्तविहीन शिक्षकों को कोरोना महामारी से आयी आपदा में विशेष राहत पैकेज की मांग की है।वित्तविहीन शिक्षक-कर्मचारियों द्वारा कोरोना से सम्बंधित सभी निर्देशो का पालन किया व कराया जा रहा है, क्रमशः आपको यह भी अवगत करना है कि अधिकांश अभिभावकों ने विगत 3 माह से विद्यालय शुल्क नही जमा किया है तथा आगे कई महीनों तक जमा होने की कोई संभावना भी नही है जिसके कारण शिक्षकों का मानदेय विगत माह से ही नहीं दिया जा रहा है। शिक्षाधिकारियो द्वारा मान्यता प्रत्याहरण की धमकी देकर कुछ प्रबंधको से फर्जी वेतन देयक प्रमाण-पत्र बनवाया जा रहा है। शिक्षक बेबस, लाचार व निराश है वह लगातार फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मार्मिक वेदना प्रकट कर रहा है। क्योंकि उसकी सुरक्षा हेतु कोई नियमावली भी नही है वैसे भी प्राइवेट विद्यालयों का वेतन पूर्णतः बच्चों के शुल्क पर ही निर्भर है। स्कूल फीस व स्कूल बसों की फीस वसूली को सरकार द्वारा ही रोका गया है जिससे स्कूल प्रबन्धको पर बसो कि किस्त,रख-रखाव तथा ड्राईवर व कण्डक्टर के वेतन आदि का अतिरिक्त बोझ आ रहा है ऐसी स्थिति में शिक्षकों को प्रबंधको से वेतन मिलना सम्भव नही हो पा रहा ।  वित्तविहीन शिक्षक का स्कूल ही उसका मनरेगा जॉबकॉर्ड है जब स्कूल चलता है तभी उसकी दिहाड़ी तय होती है इसलिए बन्द अवधि के लिए विचार हो
      प्रदेश की 87ःमध्यमिक शिक्षा का भार बखूबी उठाने वाले वित्तविहीन शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं, इस आपदा की घड़ी में अपनी सरकार से ही उम्मीद है कि इन शिक्षकों के लिए राहत पैकेज की व्यवस्था राजकोष से हो। 
           शिक्षक प्रतिनिधि होने के कारण तथा लम्बे समय तक वित्तविहीन शिक्षक सेवा से जुड़ा रहा हूँ जिससे इस पीड़ा से भली भाँति अवगत हूँ इस लिए सरकार तक उक्त समस्या को पहुँचा रहा हूँ सरकार वित्तविहीन शिक्षकों की स्थिति को समझे तथा इस आपदा काल में उन्हें सहयोग अवश्य प्रदान करे ।हमें विश्वास है कि वित्तविहीन शिक्षकों कि वेदना को सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर देखते हुए हमारी सरकार विशेष आपदा राहत पैकेज देकर इन भुखमरी के कगार पर खड़े वित्तविहीन शिक्षकध्कर्मचारियों  के जीवन को बचाने का कार्य करे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?