यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा की गयी बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की समीक्षा।


लखनऊ ,31 मई, 2020 को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की समीक्षा लोकभवन में की गई। इस बैठक में यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ई.पी.सी. कान्ट्रैक्टर्स, पी.आई.यू. एवं अथॉरिटी इन्जीनियर्स भी मौजूद थेइस बैठक में श्री अवस्थी ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित समस्याओं पर वार्ता की तथा अधिकारियों को 31 अगस्त, 2020 तक समस्त भूमि अधिग्रहित करने के निर्देश दिए।


___श्री अवस्थी ने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के मार्ग में आने वाली सभी बिजली की लाइनों को बरसात से पूर्व ही हटा लिया जाए तथा अधिकारी यह भी सुनिश्ति करें कि इस कार्य को करने के दौरान एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में कोई रुकावट उत्पन्न न हो। श्री अवस्थी ने बताया कि एक्सप्रेसवे का निर्माण करने के लिए धन की पर्याप्त व्यवस्था है इसलिए कम्पनियां जून माह के अंत तक अधिक से अधिक कार्य सम्पन्न कर बिल यूपीडा के समक्ष प्रस्तुत करें। इसके साथ ही इस बैठक में पैकेजवार मजदूरों की कमी को लेकर चर्चा हुयी जिस पर श्री अवस्थी ने प्रवासी श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार देने की बात कही। इसके अतिरिक्त श्री अवस्थी ने निर्देशित किया कि एक्सप्रेसवे के निर्माण से सम्बंधित सभी डिजाइनों एवं अन्य विभागों से NOC लेने का कार्य 30 जून, 2020 तक पूर्ण कर लिया जाए इसके साथ ही पर्यावरण सम्बंधी सभी शर्तों का अनुपालन करने एवं एक्सप्रेसवे के निर्माण से जनमानस को कोई परेशानी न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाए। उल्लेखनीय है कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे जनपद चित्रकूट में भरतकूप के पास से प्रारम्भ होकर जनपद बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया होते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-91 (इटावा-बेवर मार्ग) से लगभग 16 किमी0 पूर्व कुदरैल गाँव के पास समाप्त होगा। इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 296.07 किमी0 है जिसका निर्माण 6 पैकेजों में किया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे 04 लेन चौड़ा (06 लेन में विस्तारणीय) होगा। दिनांक 31 मई, 2020 तक एक्सप्रेसवे के निर्माण का 5 प्रतिशत भौतिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा जून माह के अंत तक 10 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,