"यूथ हास्टल एसोसिएशन आफ इंडिया" ने दिल्ली पुलिस को सौपे 1000 मास्क
"यूथ हास्टल एसोसिएशन आफ इंडिया" ने दिल्ली पुलिस के माध्यम से फ्री मास्क वितरित किये।
"यूथ हास्टल एसोसिएशन आफ इंडिया" के सी०ई०ओ० रुपेश पाडेय जी ने आज ये सूचित किया कि चाणक्यपुरी,नई दिल्ली,यूथ हास्टल में कोरोना -19 महामारी के बचाव - राहत के लिए 1000 मास्क के वितरण हेतु ए०सी०पी०, पीसीआर, दिल्ली पुलिस को सौंप गये। इस अवसर पर यूथ हास्टल एशो० के. सी०ई०ओ० रुपेश पाण्डेय,ओ०एस०डी०,यूथ हास्टल एसोसिएशन,दिल्ली राज्य शाखा के चैयरमैन जे० के० श्रीवास्तव ,खुशहाल रावत, प्रेमपाल सिंह, पुलिस अधिकारी सहित यूथ हास्टल अन्य स्टाफ मौजूद थे। इस अवसर पर सोशल डिशटेन्श का पालन किया गया।