*युवक ने फांसी लगाकर दी जान*






जौनपुर ।  सरपतहां थाना क्षेत्र के गुडबड़ी गांव में पेड़  से रस्सी बांधकर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताते है कि  गैरवाह सोनवां गांव निवासी  19 वर्शीय अंकित   पुत्र स्व.पुन्नवासी  गुडबड़ी चैराहे के पास बने कमरे में परिवार के साथ रहता था ,मंगलवार की रात   मकान के पीछे ढाख के पेड़ पर रस्सी के सहारे  फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। दूसरे दिन सुबह घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सरपतहां पंकज पाण्डेय मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और घटना के विषय में पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि आत्महत्या के पीछे किसी का हाथ नहीं है,वह अपनी निजी जिन्दगी से ऊबकर आत्महत्या किया  है।परिजनों द्वारा हकीकत जानने के उपरांत पुलिस ने राहत की सांस ली।परिजनों ने बिना किसी आरोप प्रत्यारोप के मृतक का अन्तिम संस्कार कर दिया। मृतक का भाई करीब एक साल से जेल में बंद है।घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है ।

 *सर्प दंश से युवती की  मौत*

जौनपुर। प्रतापगढ़ जनपद के जगतपुर गांव निवासी छोटे लाल सिंह के 22 वर्षीय पुत्री की विषैले सर्प ने काट लिया था।जिसको दवा पिल वाने व झाड़ फूंक कराने मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर गांव ले आये । सफलता न मिलने पर सी एच सी लाये। जहां युवती की मौत हो गई। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी साधना सिंह बाहर गई थी। जहां विषैले सर्प ने काट लिया।घटना के बाद युवती घर पहुचने के बाद अपने परिजनों को किसी जंतु के काटने की बात बताई।एक दिन पूर्व युवती को बर्रय काट लिया था।जिसके बाद परिजन आज भी उसी के काटने की आशंका व्यक्त करते हुए नजरंदाज कर दिया।उधर रात में भोजन करने के बाद युवती घर मे सोने जाने के बाद अंदर से दरवाजा बंद कर सो गई।काफी देर के बाद परिजनो को कुछ आशंका होने पर युवती को बुलाने के लिए आवाज देने लगे और अंदर से आवाज न आने पर परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर जब देखा तो युवती बेहोश पड़ी थी।जिसके बाद परिजन उसे दवा पिलाने के लिए मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर पहुच गए।जहां पर दवा पिलाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहिं मिली।इसके बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर पहुचे।जहां पर देखते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजन रोते बिलखते घर चले गए।

 

*सरिया में करंट से युवक की मौत*

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर  थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी  में बुधवार को पूर्वान्ह करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। बताते हैं कि ग्राम पकड़ी निवासी राजबहादुर का 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार सुबह   नौ बजे किसी कार्य वश अपने घर की छत पर गया था। जहां घर में निकली सरिया को छूते ही उसमें कहीं से पहले से प्रवाहित हो रहे बिजली के करेंट की चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों को इसकी जानकारी होते ही आनन फानन में उसे पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर ले आए। जहा चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।


 

 




 


 


 



 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,