33/11 विद्युत सबस्टेशन मड़ावरा में बिजली कर्मियों को विभाग ने वितरित किया सिनेटाइजर
सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क लगाने को किया गया प्रेरित
ललितपुर।
जनपद ललितपुर के ब्लॉक मड़ावरा में 33/11 विद्युत सबस्टेशन मड़ावरा में कोरोना वायरस से बचाव हेतु विद्युत कर्मचारियों को बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा सिनेटाइजर उपलब्ध कराया गया। 33/11 विद्युत सबस्टेशन मड़ावरा में कार्यरत सभी विद्युत कर्मचारियों को सिनेटाइजर वितरित किये गए। चूँकि विद्युत कर्मी बिजली ठीक करने हेतु हर तरफ आते जाते हैं ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव हेतु उन्हें सिनेटाइजर विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया। सिनेटाइजर मिलने पर विद्युत कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला।
विद्युत कर्मी साथियों को मास्क वितरण करते हुए विनयस्वरूप मिश्रा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी लोग सिनेटाइजर का उपयोग करें।
मास्क पहनें तथा साफ-सफाई पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हमारे साथी विद्युत व्यवस्था के लिये दिन रात तत्परता से कार्य कर रहें हैं। उनके जज्बे को हम सलाम करते हैं। इस दौरान राजेश कुमार ने कहा कि सभी साथी सोशल डिटेन्स का पालन करे।
कहा कि कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिये लोगों को सामाजिक दूरी बढ़ाने एवं भावनात्मक दूरी घटाने की आवश्यकता है तभी हम सही मायने में कोरोना को हराने की यह जंग जीत पाएंगे।
इस दौरान बिद्युत विभाग के कर्मचारी विनयस्वरूप मिश्रा, राजेश सेन, सोनू खटीक, योगेश नायक, रानू नायक, ध्रुवपाल सिंह, रामकुमार, मुकेश, मोतीलाल आदि उपस्थित रहे।