आशा बहुओं को सम्मानित करते हुए श्रीमती ममता चौधरी अध्यक्ष प्रदेश महिला कंाग्रेस मध्य जोन

लखनऊ 19 जून।
आज दिनांक 19.06.2020 को श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘हमारी आशा’ कार्यक्रम हुआ जिसमें आशा बहुओं को सम्मानित करते हुए श्रीमती ममता चौधरी अध्यक्ष प्रदेश महिला कंाग्रेस मध्य जोन ने आशा बहुओं की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होने कोरोना जैसी महामारी के वक्त भी पूरे ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निभाया और घर-घर जाकर सबको जागरूक करने का कार्य किया।
उन्होने कहा कि भारत-चीन संकट में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के दुःखद समाचार की वजह से मा0 राहुल जी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाया है और शहीदों की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती आरती बाजपेयी, लता द्विवेदी, संगीता सिंह, मधु मिश्रा, राम कुमारी, मसूरी यादव आदि महिलाएं मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?