अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिल्सी ने सफाई नायक प्रीतम बाबू को निलंबित किया
बिल्सी,अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सिंह नगर पालिका परिषद बिल्सी ने सफाई नायक प्रीतम बाबू को निलंबित कर दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष अनज वाष्र्णेय द्वारा लिपिक निशांत वार्ष्णेय से मांगे गए स्पष्टीकरण से प्रतीत होता है कि प्रीतम बाबू बिना किसी अनुमति के कूड़ा वाहन को 5 जून को अपने निजी उपयोग के लिए नगर पालिका बिल्सी की सीमा क्षेत्र से बाहर ले ले गए थे। जिसकी जानकारी लिपिक निशांत वार्ष्णेय को नहीं थी। बताया गया कि उसी दिन उस वाहन से एक आकस्मिक दुर्घटना घटित होने की सूचना थाना मुजरिया द्वारा जांच की गई थी। निशांत वार्ष्णेय द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण के अनुसार कूड़ा वाहन की चाबी प्रीतम बाबू सफाई एईमेठ पर रहती है। निशांत वार्ष्णेय ने बताया की प्रीतम बाबू को वाहन ले जाने संबंधी कोई लिखित मौखिक आदेश नहीं दिया गया था।आरोप है कि प्रीतम ने अपने सफाई नायक के पद का दुरुपयोग किया गया एवं अवैध तरीके से वाहन को नगर क्षेत्र से बाहर ले जाया गया।