अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

संभल कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गयायुवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव नेकपुर निवासी रमेश चन्द्र शर्मा के पत्र पष्पेंद शर्मा और दुष्यंत कुमार शास्त्री अपनी बाइक शुक्रवार को दोनों भाई बिलारी थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। दोनों सगे भाई दोपहर के समय में शादी समारोह में से अपने घर को वापस लौट रहे थे। तभी थाना डिडौली क्षेत्र की जिबाई चौकी के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अमरोहा के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने घायलों की हालत को देखा तो डॉक्टर ने दुष्यंत कुमार शास्त्री को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?