अपर पुलिस अधीक्षक ने की माधौगढ़ सर्किल के निरीक्षकों के साथ बैठक
माधौगढ़:- अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने थाना क्षेत्र गोहन के ग्राम गढ़िया में संक्रमित की पुष्टि के बाद कोतवाली माधौगढ़ पहुँचकर अर्दली रूम में सर्किल के सभी थाने व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अबधेश कुमार ने कहा कि सभी थानेदार व चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस का पालन सख्ती से कराये। लोगो के मुँह पर मास्क अनिवार्य किया जाये। बाजारों में ज्यादा भीड़ न होने पाये।अनावश्यक घूमने वालो को सख्ती से समजाया जाये। आदेश न मानने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रखना पहली प्राथमिकता है। कोरोना महामारी के बारे में जनता को जागरूक किया जाये। प्रवासी मजदूरों की जानकारी भी रखी जाये। अगर कोई संदिग्ध की सूचना मिलती हैं तो तुरंत उसकी टेस्टिंग के लिए मेडिकल कॉलेज भेजना सुनिश्चित करें।
जिला अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थों को आश्वस्त किया व कहा कि गलती पाई जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी। इसी लिए सभी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन पूर्णतः ईमानदारी से करें।