बिलासपुर में 5 नामित सभासदों ने ली शपथ
बिलासपुर।शनिवार को नगर पालिका परिषद में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शासन द्वारा नामित पांच सभासदों प्रियांश जैन, प्रेमनरेश वाल्मीकि, पूजा शर्मा, दुष्यंत अग्रवाल व अशर्फी पाल को चेयरमैन मौ.हसन खां ने शपथ ग्रहण कराई। बाद में सभी सभासदों को सम्मान स्वरूप बुके भी भेंट किए गए। इस मौके पर नायब तहसीलदार शरद सिंह, पालिका ईओ राजेश राना, वरिष्ठ लेखाकार प्रदीप शर्मा समेत नगर के गणमान्य नागरिक, सभासद, कर्मचारी आदि भी मौजूद रहे।